सफलता का रहस्य – Motivational Story for Students in Hindi | Best Inspring Story 2024

Motivational story

सफलता का रहस्य 

Motivational Story for Students in Hindi – एक छोटे से गांव में रहने वाला मोहन एक कुम्हार था। वह मिट्टी के बर्तन बनाता था, परन्तु उसकी सारी कोशिशों के बावजूद उसके बर्तन बाज़ार में जल्दी बिक नहीं पाते थे। 

एक दिन वह हताश होकर एक प्रसिद्ध सन्त के पास गया और पूछा, “संत जी, सफलता का रहस्य क्या है? हर कोई मेहनत करता है, फिर भी कुछ लोगों को ही सफलता मिलती है।”

संत मुस्कुराए और मोहन को अपने बगीचे में ले गए, वहां उन्होंने दो गमले दिखाए जिनमें सुंदर से फूल लगे थे, एक गमला लहलहा रहा था, 

Motivational Story for Students in Hindi 2024

वहीं दूसरा गमला मुरझाया हुआ था, संत ने पूछा, “मोहन, तुम्हें क्या लगता है, इन दोनों गमलों में क्या अंतर है?”

मोहन ने गमलों को ध्यान से देखा और जवाब दिया, “शायद एक गमले में मिट्टी ज्यादा उपजाऊ है, या फिर उसे ज्यादा धूप मिलती होगी।”

संत ने सिर हिलाया और कहा, “हाँ, तुम सही हो, सफलता भी कुछ ऐसी ही है, मेहनत तो हर कोई करता है, लेकिन सफल वही होता है जिसे सही दिशा, सही वातावरण और लगातार पोषण मिलता है।”

Safalta Ka Rahesya : Motivational Story for Students in Hindi

मोहन को थोड़ा समझ में आया, पर फिर भी वह बोला, “लेकिन संत जी, मैं मेहनत तो करता हूँ, फिर भी…”

संत ने बीच में ही टोक दिया, “मेहनत काफी नहीं है मोहन, यह जानना भी ज़रूरी है कि तुम क्या बना रहे हो, लोगों को क्या चाहिए, और उसे बनाने में तुम्हारी क्या कमी है।”

उस रात मोहन को बहुत कुछ समझ आया, अगले दिन से उसने बाज़ार का अध्ययन किया, देखा कि लोग कैसे केसे बर्तन खरीदते हैं, 

Motivational Story for Students in Hindi 

उन्हें क्या पसंद आता है, फिर उसने नये तरीके सीखे, मिट्टी का बेहतर चुनाव किया और बर्तनों को आकर्षक बनाना शुरू किया। 

धीरे-धीरे लोगों को उसके बर्तन पसंद आने लगे और वह एक सफल कुम्हार बन गया। 

इस कहानी की सीख :- Motivational Story for Students in Hindi

यह कहानी हमें सिखाती है कि सफलता का कोई एक रहस्य नहीं होता, सफल होने के लिए हमें सही दिशा, लगातार प्रयास और खुद को निखारने की ज़रूरत होती है। घनवाद ! 

Created by :- Hindi Story Life 
Home पर जाने के लिए :- Click here 

Hindi Story Life – Motivational Story In Hindi

Ek dudh wali ladki ki kahani

एक दुधवाली की कहानी 

Ek Dudh Wali Ki Kahani – गांव की एक साधारण सी महिला, गीता, अपने दूध बेचने का काम हर सुबह बाज़ार ले जाया करती थी l

रास्ते में एक बूढ़ा सितार बजाते हुए बैठा मिलता, गीता को उसका संगीत बहुत अच्छा लगता था, पर वह कभी रुक नहीं पाती थी l

एक दिन, दूध कम बिका, तो थोड़ा वक्त बच गया, गीता सितार वाले के पास रुकी और मधुर संगीत सुनने लगी l

Ek Dudh Wali Ki Kahani – Motivational Story for Students in Hindi

बातचीत में पता चला कि बूढ़े का नाम मोहन है और वह कभी एक प्रसिद्ध सितार वादक था, उम्र के साथ, तेज रोशनी धीमी हो जाती है, 

वैसे ही मोहन की कला का जादू भी लोगों की यादों से फीका पड़ गया था l

गीता को मोहन की वेदना झलक गई, उसने सोचा, “शायद मैं उसकी मदद कर सकती हूं.” गीता ने गांव के स्कूल में जाकर प्रधानाध्यापक से बात की, 

Motivational Story for Students in Hindi : Ek Dudh Wali Ki Kahani in Hindi

पहले तो उन्हें अजीब लगा, एक दूध बेचने वाली महिला संगीत के बारे में क्या जानती होगी! लेकिन गीता ने मोहन के बारे में बताया, 

उसके संगीत का जादू बयां किया, प्रधानाध्यापक थोड़े झिझके, फिर भी राजी हो गए, उन्हें लगा कुछ नया करने का प्रयास तो किया जा सकता है l

कुछ ही दिनों में गांव के स्कूल में गूंज उठी सितार की मीठी तान, मोहन को बच्चों को सिखाने में खुशी मिलती थी l

वे अपना सारा ज्ञान और अनुभव उनमें बांट रहे थे, बच्चों में भी सितार सीखने का उत्साह देखते ही बनता था, 

धीरे-धीरे गांव में चर्चा होने लगी, आस-पास के गांवों से भी बच्चे सितार सीखने आने लगे, खबर शहर तक भी पहुंची, 

Motivational Story for Students in Hindi – Moral Story for All

एक दिन शहर से कुछ जाने-माने संगीतकार मोहन से मिलने आए, उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि मोहन अभी भी अपना जादू बिखेर रहे हैं l

उन्होंने मोहन को शहर में संगीत कार्यक्रम आयोजित करने का निमंत्रण दिया इस तरह गांव की एक छोटी सी पहल ने मोहन को फिर से पहचान दिला दी, 

गीता को खुशी थी कि उसने एक कलाकार को दुबारा जगाया, उसे दुनिया के सामने लाने में मदद की l

इस कहानी की कहानी :- Motivational Story for Students in Hindi

ये कहानी है जहाँ जुनून और अवसर का मेल किसी के सपने को पूरा कर सकता है ये कहानी है इंसानियत की, जो कभी दूसरों को चमकने में अपना सहारा देती है l 

Watching this video –  Motivational Story for Students in Hindi

Also Read – Motivational story in hindi

• लकड़हारा और कुल्हाड़ी की कहानीClick here
• 2 – प्रेरणादायक कहानियाँClick here
• एक मेंढक की प्रेरणादायक कहानीClick here
• दो मेंढक की कहानीClick here
• अच्छे कर्मों का फलClick here
• एक किसान की कहानीClick here
• एक लालची किसान की कहानीClick here
• कमजोर जड़ों की प्रेरक कहानीClick here

आपको ये कहानी कैसी लगी हमे कमेन्ट मे जरूर बाताए ! ऐसे ही ओर प्रेरणादायक कहानी ( Motivational Story ) पढ़ने के लिए Hindi Story Life के साथ जुड़े रहे ! धन्यवाद !

Created by :- Hindi Story Life 
Home पर जाने के लिए :- Click here 

1 thought on “सफलता का रहस्य – Motivational Story for Students in Hindi | Best Inspring Story 2024”

Leave a comment