अपने जीवन की कीमत क्या है
Short Motivational Story in hindi – एक बार एक व्यक्ति अकेला उदास बैठा कुछ सोच रहा था , और वह मन ही मन भगवान को कोई रहा था, उस व्यक्ति की सिकायते सुनकर भगवान उसके पास भगवान आये भगवन को अपने समक्ष देखकर उस व्यक्ति ने पुछा की हे भगवान मुझे ज़िन्दगी में बहुत असफलताएं मिलीं है, अब मैं निराश हो चूका हूँ, मुझे बताओ कि मेरे इस जीवन की कीमत किया है?
भगवान उस व्यक्ति की बाते सुनकर मुस्कुराया और उस व्यक्ति को एक लाल रंग का चमकदार पत्थर दिया और कहा “जाओ इस पत्थर की कीमत का पता लगा लो, तुम्हें अपनी ज़िन्दगी की कीमत का भी पता चल जाएगा. लेकिन ध्यान रहे कि इस पत्थर को बेचना नहीं है ।
वो व्यक्ति उस लाल चमकदार पत्थर को लेकर सबसे पहले एक फल वाले के पास गया और कहा “भाई.. ये पत्थर कितने का खरीदोगे?” फल वाले ने पत्थर को ध्यान से देखा और कहा “मुझसे 10 संतरे ले जाओ और ये पत्थर मुझे दे दो ।
Motivational Story in hindi
उस व्यक्ति ने कहा कि नहीं मैं ये पत्थर बेच नहीं सकता ये बोलकर वहा से निकल गया, फिर वो आदमी एक सब्ज़ी वाले के पास गया और उसे कहा “भाई… ये लाल पत्थर कितने का खरीदोगे?”
सब्ज़ी वाले ने कहा कि मुझसे एक बोरी आलू ले जाओ और ये पत्थर मुझे बेच दो, लेकिन भगवान् के कहे अनुसार उस व्यक्ति ने कहा कि नहीं मैं ये बेच नहीं सकता ।
फिर वो व्यक्ति उस पत्थर को लेकर एक सुनार की दूकान में गया जहाँ कई तरह-तरह के आभूषण रखे हुए थे, उस व्यक्ति ने सुनार को वो पत्थर दिखाया और कहा भाई इस लाल चमकदार पत्थर को कितने मे खरीदोगे,
उस सुनार ने बड़े गौर से उस पत्थर को देखा और फिर कहा “मैं तुम्हें 1 करोड़ रुपये दूंगा, ये पत्थर मुझे बेच दो.” फिर उस व्यक्ति ने सुनार से माफ़ी मांगी और कहा कि ये पत्थर मैं बेच नहीं सकता। सुनार ने फिर कहा “अच्छा चलो ठीक है, मैं तुम्हें 2 करोड़ दूंगा, ये पत्थर मुझे बेच दो ।
Motivational Kahani in Hindi
सुनार की बात सुनकर वो व्यक्ति चौंक गया, लेकिन सुनार को मना कर वो आगे बढ़ गया और एक हीरे बेचने वाले की दूकान में गया, हीरे के व्यापारी ने उस लाल चमकदार पत्थर को पूरे 10 मिनट तक देखा और फिर एक मलमल का कपडा लिया और उस पत्थर को उस पर रख दिया
फिर उस हीरे की व्यापारी ने अपना सर उस पत्थर पर लगा कर माथा टेका और कहा “तुम्हें ये कहाँ मिला, ये इस दुनिया में सबसे अनमोल रत्न है।
Motivational Story in hindi | Hindi Motivational Kahani
अगर इस दुनिया की पूरी दौलत भी लगा दी जाए ना तो भी इस पत्थर को नहीं खरीद सकता.” ये सुन वो व्यक्ति बहुत हैरान हो गया और सीधा भगवान के पास गया और उन्हें सारी बाते बताई और फिर उसने भगवान से पुछा “हे भगवन अब मुझे बताईये कि मेरे इस जीवन की क्या कीमत है?”
भगवान ने कहा “फल वाले ने, सब्ज़ी वाले ने, सुनार ने और हीरे के व्यापारी ने तुम्हें जीवन की कीमत ही तो बताई थी, किसी के लिए तुम एक पत्थर के टुकड़े सामान हो और किसी के लिए बहुमूल्य रत्न समान हो ।
Inspirational Story in hindi 2024
हर किसी ने अपनी जानकारी के अनुसार तुम्हें उस पत्थर की कीमत बताई, लेकिन उस हीरे के व्यापारी ने इस पत्थर को पहचान लिया, ठीक उसी तरह कुछ लोग तुम्हारी कीमत नहीं पहचानते इसलिए ज़िन्दगी में कभी निराश मत होना ।
इस कहानी की सीख :-
इस दुनिया में हर मनुष्य के पास कोई ना कोई ऐसा हुनर जरूर होता है जो सही वक़्त पर निखर कर आता है लेकिन उसके लिए परिश्रम और कडी मेहनत की ज़रूरत होती है
एक आदमी और गधा की कहानी
Motivational Story in hindi – एक आदमी और उसका गधा बाज़ार जा रहे थे। जैसे-जैसे वे आगे बढ़ रहे थे, गधा जोर-जोर से रेंकने लगा चिल्लाने लगा । रास्ते मे एक आदमी ने गधे के मालिक को कहा की, “आपका गधा बहुत दुखी लग रहा है।”
उस आदमी को जवाब दिया, मुझे पता है, लेकिन मैं उसे शांत रहना सिखाने की कोशिश कर रहा हूं। तो, आदमी ने गधे के मुँह पर थूथन रख दिया मतलब गधे के मुँह को रस्सी से बाँध दिया ।
Short Motivational Story in hindi 2023 | Preranaadaayak Kahaanee
गधे ने रेंकना बंद कर दिया, लेकिन गधे की मालिक ने देखा कि गधे के कदम भारी होते जा रहे थे। “तुम इतने धीरे-धीरे क्यों चल रहे हो?” मालिक ने पूछा , गधे ने उत्तर दिया “क्योंकि मैं साँस नहीं ले पा रहा हूँ,”
आदमी ने थूथन हटा दिया और गधा तुरंत फिर से रेंकने लगा। लेकिन अब, वह आदमी गधे की रेंकने की आवाज सुनकर खुश हुआ, क्योंकि इसका मतलब था कि गधा खुलकर सांस ले रहा पा रहा है ।
इस कहानी की सीख :-
कभी-कभी, दूसरों को नियंत्रित करने के हमारे प्रयासों में, हम उन्हें चोट पहुँचा देते हैं। यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि हर किसी को खुद को स्वतंत्र रूप से व्यक्त करने में सक्षम होना चाहिए, भले ही हम हमेशा उनकी बातों से सहमत न हों।
इस कहानी से हमे यही सीख मिलती है कि हमें दूसरों को नियंत्रित करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, भले ही इसका मतलब यह हो कि दूसरे हमसे सहमत न हों ।
Read Also :- Motivational Story
• एक गरीब की कहानी | Click here |
• दो पक्षी की कहानी | Click here |
• एक छोटा इंजन और बड़े इंजन | Click here |
• एक गरीब किसान की कहानी | Click here |
• एक गरीब किसान की कहानी | Click here |
• 3 प्रेरणादायक कहानी | Click here |
• एक लड़के और पत्थर की कहानी | Click here |
• ये कहानी हर मुश्किल से लड़ने मे मदद करेगी | Click here |
• एक गरीब की कहानी | Click here |
• एक टूटे पंखो वाली पक्षी | Click here |
• एक तितली की कहानी | Click here |
• जिंदगी बदल देने वाली प्रेरणादायक कहानी | Click here |
• अपने मां-बाप को दुःख मत देना | Click here |
• एक मैराथन धावक की कहान | Click here |
आपको ये कहानी कैसी लगी हमे कमेन्ट मे जरूर बाताए ! ऐसे ही ओर प्रेरणादायक कहानी ( Motivational Story ) पढ़ने के लिए Hindi Story Life के साथ जुड़े रहे ! धन्यवाद !
Comments Please