आपकी सबसे बड़ी कोमजोरी
किसी ने किया खूब कहा है कि अगर आज अपने सपनो के लिए काम नही कोरोग तो कल किसी ओर के सपनो को पूरा करने के लिए काम करना पड़ेगा !
नमस्ते दोस्तों मै हूँ PK Kumar
Aapki Sabse Badi Komjori – एक बार की बात है एक बहुत बड़ी कंपनी थी वो कंपनी कुछ दिनों से बहुत घाटे में चल रही थी इस बात से उस कंपनी का मालिक और उस कंपनी के सारे एंप्लॉयीज़ बहुत परेशान थे
क्योंकि जब कंपनी की ग्रोथ नहीं हो रही थी तो उनकी भी ग्रोथ नहीं हो पा रही थी अब उस कंपनी के सारे लोग इस बात से परेशान थे
कि आखिर किस कारण से हमारी कंपनी की ग्रोथ रुक सी गई है सारे लोग उस कारण को ढूंढने में लगे थे
तो एक दिन उस कंपनी के मालिक ने सभी एंप्लॉयीज के टेबल पर एक लेटर रख दिया जब सारे एम्पलॉईस ने उस लेटर को खोलकर देखा l
Aapki Sabse Badi Komjori : Motivational Story in Hindi
तो उस लेटर में लिखा हुआ था कि इतने दिनों से जो हमारे कंपनी की ग्रोथ नहीं हो पा रही थी उसका कारण हमारी ही कंपनी का एक इंसान था
जिसके आज डेथ (मृत्यु ) हो चुकी है और हम सब लोग उस इंसान के फाइनल पर अभी जा रहे हैं सारे लोग रेडी हो जाओ
जब सारे एम्पलॉईस ने वो लेटर पढ़ा तो सभी एम्पलॉईस को खुशी तो बहुत हुई कि जीस इंसान की वजह से हमारी कंपनी की ग्रोथ नहीं हो पा रही थी
अब वो इंसान इस दुनिया में नहीं रहा और अब हमारी कंपनी फिर से ग्रो करने लगेंगी लेकिन वो सारे लोग थोड़ा दुखी भी हो गए
कि जो भी था तो हमारी कंपनी का इंसान और आज उसकी डेथ हो चुकी है तो उस कंपनी के मालिक ने सारे एम्पलॉईस को एक जगह जमा किया
Motivational Story in Hindi 2024 : Hindi Kahani
और उस सब मिलकर उस इंसान के फ्यूनरल पर गए वहाँ पर एक बड़ा सा हॉल था और उस हॉल के बीच में एक कॉफिन रखा हुआ था l
अब उस कंपनी के सारे एम्पलॉईस एक एक करके उसको कॉफिन के पास जा रहे थे और उस इंसान को देख रहे थे
सारे एम्पलॉईस ये देखने के लिए उत्सुक थे, कि आखिर वो इंसान कौन था, तो जब एक एक करके सारे एम्पलॉईस उस कॉफिन के अंदर देख रहे थे वो सारे हैरान हो जा रहे थे
दरअसल उस कॉफिन में कोई इंसान नहीं था बल्कि उस कॉफिन में एक मिरर रखा हुआ था जिसमें उन सारे एम्पलॉईस को अपनी खुद की ही शक्ल नजर आ रही थी
इस कहानी की सीख :- Motivational Story in Hindi
दोस्तों इस कहानी से हमें ये सीख मीलती है की हमारी जिंदगी में हम जीस भी पोज़ीशन पर है वो हम किसी और की वजह से नहीं बल्कि अपनी खुद की ही वजह से है
हम बहुत सी बार अपनी परिस्थितियों को दोष देते हैं मजबूरी को दोष देते हैं लेकिन हम यह नहीं सोचते कि आज हम जो मजबूर है ये आज हम पर जो परिस्थिति है वो भी हमारी खुद की ही वजह से है
हम हमेशा अपने काम को कल पर डालते रहते हैं काम करने का अभी मूड नहीं है ये सब बहाने देखकर हम खुद को ही कभी आगे नहीं बढ़ने देते अगर हम अपने काम में अपना हंड्रेड परसेंट नहीं देंगे तो हमारी ग्रोथ कभी नहीं हो सकती
सपने तो हम बहुत बड़े बड़े देख लेते हैं लेकिन बाद में हमें खुद पर ही शक होने लगता है की क्या ये मेरे सपने सच हो पाएंगे क्या मैं इन सपनों को सच कर पाऊंगा ,
ये शक हमारे दिल में इसीलिए पैदा होता है क्योंकि हमें खुद पता होता है कि मैं अपना सारा दिन किन चीजों पर लगा रहा हूँ हमें रोज़ रात में गिल्ट महसूस होता है
watching this video
Also Read – Motivational story in hindi
• ये कहानी हर मुश्किल से लड़ने मे मदद करेगी | Click here |
• एक गरीब की कहानी | Click here |
• एक माँ का प्यार | Click here |
• एक टूटे पंखो वाली पक्षी | Click here |
• एक तितली की कहानी | Click here |
• जिंदगी बदल देने वाली प्रेरणादायक कहानी | Click here |
• अपने मां-बाप को दुःख मत देना | Click here |
आपको ये कहानी कैसी लगी हमे कमेन्ट मे जरूर बाताए ! ऐसे ही ओर प्रेरणादायक कहानी ( Motivational Story ) पढ़ने के लिए Hindi Story Life के साथ जुड़े रहे ! धन्यवाद !
Created by :- Hindi Story Life |
Home पर जाने के लिए :- Click here |
2 thoughts on “आपकी सबसे बड़ी कोमजोरी – Motivational story in hindi 2024 | Aapki Sabse Badi Komjori”