Motivational Speech in Hindi – तुम कौन होते हो मेरी औकात बताने वाले मेरी औकात वक्त बताया मेरी औकात मेरी मेहनत बताएगी अच्छाई के पाठ पढ़ना वालों मुझे बुरा ही समझना दूसरों के लिए मर मिटने को अच्छा बताने वालों तुम शायद मुझे बुरा ही समझना
मुझे बुरा ही समझना ए इंसानों , क्योंकि अब मैंने दूसरों से ज्यादा खुद की जिंदगी पर ध्यान देना शुरू कर दिया है और मुझे इसलिए भी बुरा समझना
क्योंकि मैंने अब आपको समय ना देख कर खुद के सपनों को समय देना शुरू कर दिया अच्छाई के दामन में रहने वालों मुझे बुरा ही समझना क्योंकि अब मैं निकाल पड़ा हूं अपनी औकात बनाने
अगर मैं अपने सपनों के लिए अपनी औकात बनाने के लिए मेहनत करने की वजह से आपसे दूर हो जाऊं तो चाहे तो मुझे बुरा ही समझना
Motivational speech in hindi 2024
मुझे भी तुम्हारी तरह एक ही जिंदगी मिली है और मुझे भी तुम्हारी तरह पूरा हक है ये खुद के लिए खुल के जिंदगी जियु
खुद को खुश रखो खुद के सपना पूरे करोगे हक है मुझे की मैं भी अपनी औकात बना मैं भी अपने आप को उसे ऊंचाई तक लेकर के जाऊं जहां तक पहुंचाना मेरा टारगेट है जो व्यक्ति आपको नहीं समझ सकता ना उसको समझना आज से ही बंद कर दो
छोड़ दो उन्हें जो तुम्हें नहीं समझते या नहीं समझना चाहते या नहीं समझ सकते छोड़ दो ऐसे लोगों को जिनमे काबिलियत ही नहीं है
जिनके अंदर प्रोग्रामिंग ही नहीं है किसी को समझने की कोई जबरदस्ती नहीं है
कोई जबरदस्ती नहीं है क्योंकि उनका काम है नहीं समझना
और आपका काम है उनको समझने में अपना समय बर्बाद नहीं करना
उस व्यक्ति को नहीं पता की जो बात उसको आप समझना चाहते हैं वो बात आपके लिए कितना जरूरी है हो सकता है की अगला इंसान आपकी बात इसलिए नहीं समझ का रहा क्योंकि इससे उसका कोई स्वार्थ नहीं पूरा हो का रहा है
Life Changing Motivational Speech in hindi
अरे जिसकी उड़ान आसमानों तक हो ना जिसमें ताकत हो अपनी औकात को आसमानों तक ले जाने की
उसको किसी एक इंसान के समझना ना समझना से कटाई फर्क नहीं पड़ता कोई फर्क नहीं पड़ता मुझे किसी के चहाने ना चाहने से कोई फर्क नही पडता ,
मुझे किसी के समझने ना समझने से हमेशा अपने आप को ये समझते रहो की बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता आपको किसी और के नजरिया का की वो आपके बड़े में क्या सोचता है कितना अच्छा सोचता है या कितना बुरा सोचता है
कितना घटिया सोचता है वो आपके बारे में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता
आपको केवल यही काम नहीं बचा है ये हर किसी को सुधारना है या हर किसी के विचारों को अपने फौरो में करना है आपका काम केवल वही है
Most Powerful Motivational Speech in hindi
जो आप पहले करते आ रहे थे आपका काम केवल वही है जो आज आप करना चाह रहे हैं
जो आप हमेशा करना चाहते हैं आपका काम केवल वही है
आपका काम है अपनी औकात बढ़ाना आपका काम केवल एक ही है
की आने वाली जिंदगी को आज से ज्यादा बेहतर बनाना हर दिन थोड़ी-थोड़ी करके अपनी औकात बढ़ते रहना हर दिन एक-एक करके ऊंची सीडीओ को छूते जाना चढ़ते-जाना ।
छोड़ दो उन लोगों को उनके हाल पे जिनका मन नहीं है आपको समझना का या जिनका मन नहीं है आपसे बात करने
अरे कुछ भी काम ना करने से बटर (Better) है की भले ही चींटी की तरह धीरे-धीरे लेकिन काम किया जाए
थोड़ा-थोड़ा चला जाए धीरे-धीरे उसे औकात के पहाड़ पर पढ़ा जाए
Best Motivational Speech in hindi 2024
दुनिया के सामने आपकी इतिहास को एक्सप्लेन करने की जरूर नहीं है दुनिया के सामने अपने आइडिया को एक्सप्लेन करने की बजाएं इस चीज पर ध्यान दिया जाए की आप कैसे उस आइडिया को फिजिकेली कंप्लीट (Physically Complete) करके दिखा सकते हैं
अगर किसी प्रॉमिस को आप फिजिकेली पूरा कर सकते हो ना तो फिर उसको कहे करके प्रूफ करने की कोशिश में मतलब टाइम और समर्थ बर्बाद मत कीजिए केवल बोलते रहने से आपकी औकात नहीं बढ़ाने वाली औकात पे काम करने से औकात बढ़ेगी
अब मुझे पहले लगता था की जिंदगी बहुत बड़ी है पहले लगता था की यार जिंदगी इतनी बड़ी है की हम जब चाहे ना काम शुरू कर सकते हैं
चाहे तो कल कर लो आज गप्पे लाडा लो आज टाइम पास कर लो कल से कम शुरू कर लेते हैं कोई दिक्कत नहीं एक-दो दिन निकाल जाएंगे क्या हो जाएगा हम चाहे तो अपना समय बर्बाद कर पर आप खुद देखो आप कौन सी सन में पैदा हुए थे आज आप कितने बड़े हो गए हो कितने साल के हो गए हो और कितने लोग आए और केवल अपनी औकात को बढ़ाने का सपना देखते देखते चले गए वापस इस दुनिया से
हो सकता है आपका बीता हुआ एक-एक दिन बहुत मुश्किल में बिता हो लेकिन फिर भी देखो ना कितना समय बीत गया है
Life changing best motivational speech in hindi 2024
और इन्हीं बीते हुए दोनों में देखो कितने लोगों ने अपनी वह औकात बना लिया ना की वो अपने फील्ड के टॉप में पहुंच गए अपने फील्ड के बादशाह बन गए और टाइम जितना तेजी से भाग रहा है मैं गारंटी लेट हूं की आने वाला समय भी ऐसे ही भगता रहेगा
क्योंकि आप भले ही थम जाए, आप भले गिर जाए, मर जाए , ठहर जाए, लेकिन समय समय अपनी एक बात के लिए मशहूर है की वो रुकना नहीं जानता समय इस बात के लिए मशहूर है की वो निकलता रहता है
कभी भी आपके लिए समय बढ़ता नहीं है बल्कि वो हमेशा दिन प्रतिदिन हफ्ता घंटा महीना मिनट सेकंड हर एक सेकंड कम होता जाता है इस निकलते हुए समय के दौर में इस स्वार्थ से भरी हुई भगति हुई दुनिया के दौर में ये बहुत जरूरी है की आप भी कही एक जगह पर ना रुके
छोड़ दो उन्हें जो अपने स्वार्थ के लिए आपको रोकना चाहते हैं या जलन की वजह से आपकी हिम्मत तोड़कर आपको पीछे ही रोक देना चाहते हैं
इस दुनिया में अगर सफलता पाने के लिए हर किसी को छोड़ना पड़े ना इस दुनिया में अगर अपना लक्ष्य पाने के लिए अगर हर किसी को छोड़ना पड़े तो छोड़ने में एक पाल की भी देरी मत करना
Best motivational speech : Life changing speech
क्योंकि भगवान, “भगवान बुद्ध” भी अपने पूरे परिवार को सेता हुआ छोड़ के चले गए थे और जब सब सो रहे थे तब मन ही मन बोल रहे थे की मेरे घर वालों मुझे माफ करना मैं वो नहीं बन पाया जो आप मुझे बनाना चाहते थे
मैं उस जगह पर नहीं र पाया जहां पे मैं पैदा हुआ हूं लेकिन मैं कभी ऐसा कम नहीं करूंगा की आप मेरी वजह से नीचा महसूस करो
मैं कुछ अच्छा करके दिखाऊंगा मैं अपने लक्ष्य के लिए निकाल रहा हूं उनका लक्ष्य था ज्ञान प्राप्ति
और जितना इसलिए आप जितना टाइम ये सोचने में निकाल दोगे ना की रुकूं या बाढ़ जाऊं वो पल भी आपका बर्बाद होने वाला है ! क्योंकि आपको अंत मे बढ़ना ही है
” इट्स इट्स नोट अबाउट योर नेम इट्स नोट अबाउट योर फेम और इट्स नोट अबाउट द मनी विच विल अर्न थ्रू योर लाइफ इट्स अबाउट योर ऑन स्टोरी “
Insprational speech in hindi 2024 : Inspiring speech
ये आपकी खुद की औकात के बारे में आप हर दिन केवल इसलिए जी रहे हैं क्योंकि आपको अपनी एक कहानी लखनी है
” इट्स अबाउट योर चॉइस इट्स अल अबाउट योर सेटिस्फेक्शन “
की आपको किस काम में शांति मिलती है और किस काम में नहीं
इसलिए छोड़ दो उन लोगों को जिनको आपकी शांति भांग करने से प्यार है
दुनिया में आने वाली और दुनिया से जाने वाली टिकट में आपका केवल अकेले का नाम है कल कोई और नहीं जाए कल किसी और को नहीं जलाया जाएगा अगर आप मर गए याद रखना इस बात को
याद रखना के लिए आप तो रहोगे नहीं उस टाइम पर देख लेना और उनको देख के सिख जाना आज कोई और मा रहा है और आने वाले किसी एक दिन आपको भी आरथी पर उठा करके ले जय जाएगा
की भैया चलो राम नाम सत्य है
Motivational speech in hindi : Insprational speech in hindi
इट्स सिंगल टिकट एंड दिस टिकट इस कंफर्म ओनली फैक्ट इस डेट की हमको डेट नहीं पता पर हमारे नाम की टिकट बनी है
छपी है, प्रिंटेड है , राखी है टाइमर लगा हुआ है किसी ना किसी जगह और किसी ना किसी तारीख को किसी ना किसी समय पर हमें उसी के हिसाब से ट्रैवल करना पड़ेगा
अरे मरने के बाद तो वैसे भी सब समस्याएं खत्म हो जाएगी ना जब सब लफड़े वैसे ही खत्म हो जाएंगे मरने के बाद इसलिए जब तक जी रहे हो ना
तब तक हिम्मत के साथ मुश्किलों का सामना करते हुए जियो
यू आर डी ओनली सिंगल परसन हूं इस तू फाइट इन लास्ट मोमेंट तू अचीव व्हाट यू हैव वेस्ट इन योर लाइफ सो फॉर
आप अकेले ही हो अगर अकेला महसूस कर रहे हो तो राइट ओके that’s ग्रेट वही दिस इस ग्रेट बिकॉज़ यू आर डी मोस्ट लेकस्त परसन ओके वही यू आर डी मोस्ट लीक्ड परसन
Life changing motivational speech in hindi
जवाब जानना चाहते हो अगर आप अपने आप को अकेले महसूस कर रहे हो तो आप इस दुनिया के सबसे भाग्यवान इंसान हो
क्यों Because हो सकता है आपके पास में एक ऐसी पावर हो जिससे आप इस पुरी दुनिया को अपनी अकेले की असली औकात दिखा इस दुनिया को अपनी असली औकात दिखाने का एक सबसे महत्वपूर्ण अर्थ ये है की आप अपनी लाइफ में कुछ ऐसा करें ये दुनिया आपको फॉलो करें ये दुनिया वैसे चले जैसा आप चाहते हो
ओर ये दुनिया हर उस एक इच्छा को पुरी करें जिसको आप पूरा करना चाहते हैं एक छोटा बच्चा जब रोटा हुआ पैदा होता ना तभी उसे स्वस्थ मानते हैं राइट उसकी लाइफ का स्टार्टिंग पॉइंट रोना मतलब रो रहा है मतलब ठीक है बच्चा तंदुरुस्त है
वो धीरे-धीरे दरी को नोटिस करता है सीखना है समझना है उसके बाद ही वो अपनी जिंदगी की परेशानियां से लड़ने के काबिल बनता है
रोना कोई बुरी बात नहीं है लेकिन हर किसी के सामने रोना उसके सामने रोटे रहना इससे बढ़ेगी आपकी औकात
ऐसा करेंगे तो सामने वाला भी आपसे बहुत जल्दी पाक जाएगा और ऐसा भी हो सकता है की आप जिसके पास आप रो रहे हैं ना आज जिसको आप अपना हमदर्द समझ कर अपने दर्द को बांट रहे हो की देखो मेरे में ये दर्द ये देखो ऐसा हो गया वैसा हो गया कल वो ही आपका दुनिया के सामने मजाक इंसान का अपनी जिंदगी में हर जाना कोई बुरी बात नहीं होती है
लेकिन इंसान का अपने मन से हार जाना बहुत बुरी बात है
Best motivational speech in hindi : motivational speech
जिसकी कोई रिकवरी नहीं है बिल्कुल उसी समय उस इंसान का सही मायन में अंत हो जाता है जब वो अपने मन से हार मान लेता है
इसलिए कभी भी अपने मन से मत हारना अगर आप हार भी जाते हैं ना तो
यू कैन ऑलवेज स्टार्ट अगेन एंड ट्राई न्यू पर्सपेक्ट यू ट्राई न्यू ऑपच्यरुनिटीज प्राइम न्यू आइडिया
लाइफ में से बहुत से दौर आते हैं जब हम पुरी तरह टूटने लगता हैं सब खत्म सब लगता है दुनिया खाली नजर आती है कोई रास्ता नहीं बस समझ नहीं आता कुछ कोई हमारा नहीं होता एकदम अकेले पड़ जाता है
सारे सपना फिके लगते है घर वाले भी ताने मारते हैं
दुनिया ताने मारते हैं सब अपने अपने औकात दिखा देती है हमारी औकात दिखा देता है
की ये देख तं क्या है मन में एक हार सी महसूस होती है
आपके साथ भी ऐसा हो रहा है क्या आपको भी अकेलापन महसूस कर रहे है क्या आप भी अपनी परेशानियां से थक गए हैं या आप भी इससे बाहर निकालना चाहते हैं
तो सुन मेरे भाई डेट इसे डी ओनली टर्निंग पॉइंट तू मेक योर लेवल अप दिस इस योर बेस्ट टाइम
Life changing motivational story : motivational speech : inspiring speech
तू एकदम सही रास्ते पर तेरा टाइम बदलने वाला है तो बहुत ही बड़ी मंजिल पाने वाला है ये तेरा सबसे अच्छा टाइम है
यस दिस इसे योर बेस्ट टाइम अब तुझे इस वक्त अपने आप को स्ट्रांग बनाने पर ध्यान देना खुद को इतना मजबूत बना की तेरी मुश्किल तेरे पास आए और झुक कर तुझे सलाम ठोके
और आप भी प्राउड से कह सके की हां देख ये है मेरी असली औकात अपना ख्याल रखिए स्वस्थ रहिए और आगे बढ़ते रहिए और मेहनत करते रहिए !
1 thought on “औकात दिखाने वाली मटीवेशनल स्पीच – Best Motivational Speech in Hindi 2024 | Life Changing Speech”