एक भिखारी की कहानी
Ek Bhikhari Ki Kahani :- किसी ने बड़े कमाल की बात कही है की अगर आप ढूँढना चाहते हैं तो खुद को ढूँढिये, क्योंकि दुनिया में बाकी सब तो गूगल पर मिल ही जाता हैं
नमस्ते दोस्तों मैं हूँ PK Kumar एक बड़ी छोटी सी कहानी मुझे याद आती है एक भिखारी की जो एक छोटे से कस्बे में रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर बैठकर के भीख मांगा करता था,
उसके पास में एक पुराना सा कटोरा हुआ करता था उसमें कुछ चार पांच सिक्के रख लेता था उन्हें खनक आता था आवाज करता था ।
लोग आकर्षित होते थे साथ मैं गाना गाता था, कि तुम गरीबो की सुनो वो तुम्हारी सुनेगा तुम दस रुपए दोगे वो एक लाख देगा ।
Ek Bhikhari Ki Kahani – Motivational Story in Hindi
और इक्के दुक्के लोग जिनका ध्यान आकर्षित हो जाता जिनको दया आ जाती तो सिक्के डाल के निकल जाते थे, ये इसका रोज़ का रूटीन था ।
उस कस्बे के लोग कहते थे कि इस भिखारी के जो पुरखे थे वो बहुत अमीर थे पता नहीं उसकी हालत आज कैसे हो गई ऐसी किसी से भीख मांगने की नौबत आन पड़ी,
और पूरी कहानी कोई जानता नहीं था एक शाम में वो रोज़ की तरह यही काम कर रहा था उस इलाके अब चलना चाहिए लेकिन भिखारी ने सोचा पांच दस मिनट और बैठ जाते ।
तभी एक पैसेंजर वहाँ से निकला और बड़ी तेजी में था लेकिन भिखारी के पास आकरके रुक गया उसने कटोरे को देखा, और भिखारी को देखा कटोरे को देखा ।
Motivational kahani in hindi 2024
फटाक से अपनी जेब में हाथ डाला और जेब से निकाला सौ सौ रुपए के नोट गिनने लगा और भिखारी की जो आँखे थी उनमें चमक आ गया उसने कहा एक नोट मिल जाए तो काम हो जाये ।
उस आदमी ने दस नोट भिखारी की तरफ बढ़ाया और कहा कटोरा दोगे, तो में तुम्हे ये एक हज़ार रुपए दे दूंगा । भिकारी सोचने लगा कि एक कटोरी हज़ार रुपए ,
उसने ओर दस नोट निकाला ओर बोला दो हज़ार रुपए कटोरा दोगे तो में तुम्हे दे दूंगा।
Motivational story in Hindi : Ek Bhikhari Ki Kahani in Hindi
भिखारी ने बिना देरी किए कटोरा आगे बढ़ा दिया कि लो भाई – साहब ले जाओ । उस आदमी ने फटाक से उस कटोरे को लिए अपने बैग में डाला और चल निकला ।
और भिखारी भी फटाफट से अपना झोला बैग सब समेटकर के भागा दूसरी दिशा में, की कहीं उस आदमी का मन ना बदल जाए ।
और उस आदमी को भी लग रहा था कि कई भिखारी का मन ना बदल जाए कहीं वापस ना मांग ले कटोरा ।
वो दौड़ के स्टेशन में अंदर आया ट्रेन का इंतजार करने लगा जैसे ही ट्रेन आई अंदर चढ़ गया पीछे पलट पलट के देख रहा था ये भिखारी ना आ जाए ।
Ek Bhikhari Ki Kahani : Life changing motivational story
ट्रेन में हॉर्न बजाया स्टेशन छोड़ा तब उस आदमी ने राहत की सांस ली, की चलो आया नहीं अपने बैग में हाथ डाला और उस कटोरे के वजन को टटोलने लगा कि कितना भारी है ।
वो कटोरा आधे किलो का था और यह आदमी धातुओं का जानकार था जौहरी था ये एक नजर में उस गंदे कटोरे को जो धूल में सना हुआ था पहचान गया था कि ये सोने का कटोरा हैं ।
ये बड़ा खु़श हो रहा था कि लाखों का कटोरा दो हज़ार में लेकर आ गया और भिखारी बहुत खुश हो रहा था कि एक कटोरे के दो हज़ार रुपए दे करके कोई मूर्ख चला गया ।
बहुत छोटी सी कहानी उस भिखारी की नहीं है कटोरे की नहीं है व्यापारी की नहीं है जौहरी की भी नहीं है ये आपकी और हमारी हैं ।
Moral stories in hindi – Prernadayak kahani in hindi 2024
हमें जो लाइफ मिली है उसकी वैल्यू हमने कभी लगा ही नहीं
हमें लगता है कि मैं तो इस लायक ही नहीं हूँ मुझसे तो कुछ होगा ही नहीं मुझे तो इन सब के लिए बस पैदा हुआ हूँ मैं तो इतना ही कुछ कर के चला जाऊंगा मुझे ज्यादा कुछ अचीव नहीं करना
मेरे अंदर कैपेबिलिटी नहीं है ताकत ही नहीं है हम अपने इस दुर्लभ मनुष्य तन की कीमत को कभी पहचान ही नहीं पाए । हम वही गंदा कटोरा लेकर के भीख मांग रहे हैं
हम भूल गए हैं कि सोने का कटोरा हैं बहुत कीमती है ।
जिसकी वैल्यू अगर आपने समझ ली तो आपकी लाइफ में चेंज आना शुरू हो जाएगा ।
इस कहानी की सीख :- Motivational Story
बहुत छोटी सी कहानी का सार यही समझाता एक बार फिर से वही बात जो अक्सर आप से कहता हूँ ऊपर वाले के आशीर्वाद अपनी सच्ची मेहनत और अपनों के प्यार के साथ कर दिखाओ जैसा कि दुनिया करना चाहे आपके जैसा ।
Also Read – Motivational story in hindi
जिंदगी बदल देने वाली प्रेरणादायक कहानी | Click here |
• अपने मां-बाप को दुःख मत देना | Click here |
• एक मैराथन धावक की कहान | Click here |
• लकड़हारा और कुल्हाड़ी की कहानी | Click here |
• 2 – प्रेरणादायक कहानियाँ | Click here |
• एक मेंढक की प्रेरणादायक कहानी | Click here |
• दो मेंढक की कहानी | Click here |
• एक लालची किसान की कहानी | Click here |
• कमजोर जड़ों की प्रेरक कहानी | Click here |
• ये 4 कहानी जीवन बदल देगी | Click here |
• अंदाज़ा ना लगाए | Click here |
• नए साल की मोटिवेशनल स्टोरी | Click here |
• कर्म का फल जरूर मिलेगा | Click here |
• रुला देने वाली एक कहानी | Click here |
आपको ये कहानी कैसी लगी हमे कमेन्ट मे जरूर बाताए ! ऐसे ही ओर प्रेरणादायक कहानी ( Motivational Story ) पढ़ने के लिए Hindi Story Life के साथ जुड़े रहे ! धन्यवाद !
Created by :- Hindi Story Life |
Home पर जाने के लिए :- Click here |
3 thoughts on “एक भिखारी की कहानी – Motivational Story in Hindi 2024”