एक बुढ़ि अम्मा की कहानी
Ek Budhi Amma Ki kahani – ने बड़े कमाल की बात कही है कि अगर भरोसा श्रीकृष्ण पर हो तो वो सिर्फ कृपा ही नहीं करते बल्कि सारथी भी बन जाते हैं ।
नमस्ते दोस्तों मैं हूँ पी के कुमार एक बड़ी छोटी सी कहानी जिसने लिखी है वो कहते हैं कि मैं एक दिन मथुरा से ट्रेन में बैठा ,
और जैसे ही अपने कम्पार्टमेंट में अपने डिब्बे में अंदर घुसा तो मुझे एक बूढ़ी महिला के रोने की आवाज आई,
ज़ोर ज़ोर से कोई रो रहा था मुझे लगा शायद कोई बात हुई कोई विवाद हुआ होगा, तो मैंने ज्यादा ध्यान दिया नहीं
Motivational story in hindi 2023 – Ek Budhi Aamma ki kahani
जो ट्रेन थी वो स्टेशन छोड़ चुकी थी हॉर्न बज चुका था ट्रेन रवाना हो चुकी थी लगभग दस मिनट बीत गए थे लेकिन वो आवाज़ जो थी रोने की वो चुप नहीं हो रही थी ।
तो मुझे लगा की जाकर के देखना चाहिए क्या बात हुई ऐसा क्या विवाद हो गया कोई छुपी नहीं हो रहा ,
जा करके देखा तो दरवाजे के पास में एक बूढ़ी अम्मा बैठी हुई थी और रोए जा रही थी
दो तीन लोगों ने आ करके उनसे पूछा भी की माँ जी क्या बात हुई बता दो बता दो महीला ने कोई बात ही नहीं बताई ।
जिन्होंने कहानी लिखी वो कहते है की मैंने जा करके कोशीश की मैया क्या हो गया आप बताओ तो सही बात तो बताओ
वो माता जी कुछ बता ही नहीं रही थी मैं उनके पास ही बैठ गया और पांच दस मिनट तक उनसे जिद करता रहा की बताओ बताओ क्या बात है ।
Motivational kahani in hindi 2024 : Moral stories in hindi
तो उन्होंने अपने झोले में अपने बैग में से एक लिफाफा निकालकर के मेरे हाथ में रख दिया और कहने लगी की खुद ही देख लो, मैंने उस लिफाफे को खोला,
तो उसमें चार पड़े थे, दो सौ रुपए थे, और एक कागज़ था, जिसमें से इत्र की महक आ रही थी मैंने पूछा माँ जी ये क्या है
तो वो रोने लगी और फिर रोते रोते बताने लगीं कि मैं वृंदावन, “बिहारी जी” के मंदिर गई थी दर्शन करने के लिए बहुत देर तक लाइन में लगी रही फिर मेरा नंबर आया ।
नंबर आया तो मैंने प्रणाम किया, दो सौ रुपए दिए, उधर से मुझे सिर्फ एक पेड़ मिला तो मैं जिद पर अड़ गईं।
उनसे कहने लगी पंडित जी से की मैंने दो सौ रुपए दिए हैं मुझे दो पेड़े चाहिए
उन्होंने मुझे मना कर दिया की चलो चलो आगे चलो बहुत भीड़, बहुत भीड़ है में जिद्द करती रही उन्होंने मेरी एक ना सुनी।
Life changing motivational story in Hindi
मैंने अपना पेड़ा भी वापस दे दिया और कहा रखो अपने पास और बाहर आकरके आपने “ बिहारी जी ” को कोसने लगीं कन्हैया को कहने लगी, की क्या करते हो आप, मैं आपसे बहुत नाराज़ हूं।
मंदिर की सीढ़ियों पर बैठी हुई थी तभी एक छोटा बच्चा मेरे पास में आया और मुझसे कहने लगा की माँ जी ये लिफाफा है संभाल के रखोगी मैं अभी हाथ धो कर के आया ।
मैंने वो लिफाफा अपने पास में रख लिया वो बच्चा हाथ धोने के लिए गया उस तरफ, दिखाता जाते हुए नल की तरफ लेकिन फिर लौटकर नहीं आया दिखाई नहीं दिया ।
बहुत देर तक वहाँ उसके इंतजार करती रही बेटा, लेकिन वो आया नहीं मैंने जब लिफाफा खोला तो उस लिफाफे में दो सौ रुपए का नोट भी मिल गया, चार पेड़े भी मिल गए,
और यह कागज जिसमे से इत्र की महक आ रही है इसे खोला तो इस पर लिखा था कितनी छोटी छोटी बातों पर मैया अपने लाला से नाराज मत हुआ करो ।
इस कहानी की सीख :- Motivational Story
बहुत छोटी सी कहानी जिसका सार यह समझाता है कि अगर
आपने सच्चे हृदय से उनकी भक्ति की है सच्चे हृदय से उनका नाम लिया है
तो उनकी कृपा अवश्य बरसेगी और जैसा मैंने शुरुआत में कहा कि अगर आप का भरोसा उनपर है तो ना सिर्फ कृपा बरसेगी बल्कि वो आपकी सारथी बन जाएंगे
आपको किसी संकट में परेशान नहीं होने देंगे, अगर कोई संकट आया भी है तो यकीन रखिए, विश्वास रखिए,
कि वो आयेंगे आपकी मदद करने के लिए आप के सारथी बनकर ।
Watching this story :-
Also Read – Motivational story in hindi
• एक टूटे पंखो वाली पक्षी | Click here |
• एक तितली की कहानी | Click here |
• जिंदगी बदल देने वाली प्रेरणादायक कहानी | Click here |
• अपने मां-बाप को दुःख मत देना | Click here |
• एक मैराथन धावक की कहान | Click here |
• लकड़हारा और कुल्हाड़ी की कहानी | Click here |
• 2 – प्रेरणादायक कहानियाँ | Click here |
• एक मेंढक की प्रेरणादायक कहानी | Click here |
• दो मेंढक की कहानी | Click here |
• एक लालची किसान की कहानी | Click here |
• कमजोर जड़ों की प्रेरक कहानी | Click here |
• ये 4 कहानी जीवन बदल देगी | Click here |
• अंदाज़ा ना लगाए | Click here |
• नए साल की मोटिवेशनल स्टोरी | Click here |
• कर्म का फल जरूर मिलेगा | Click here |
• रुला देने वाली एक कहानी | Click here |
• एक भिखारी की कहानी | Click here |
आपको ये कहानी कैसी लगी हमे कमेन्ट मे जरूर बाताए ! ऐसे ही ओर प्रेरणादायक कहानी ( Motivational Story ) पढ़ने के लिए Hindi Story Life के साथ जुड़े रहे ! धन्यवाद !
Created by :- Hindi Story Life |
Home पर जाने के लिए :- Click here |
5 thoughts on “एक बुढ़ि अम्मा की कहानी – Motivational Story in Hindi 2024”