एक छोटी सी कहानी पर बेहतरीन सीख
Ek Choti Se Kahani Por Behatarin Sikh – किसी ने बड़े कमाल की बात कही है की जब भी ऊपर वाले से मांगो तो अपने माता पिता की लंबी उम्र मांगना, क्योंकि उनसे ज्यादा प्यार इस दुनिया में कोई और आपको कर नहीं सकता !
नमस्ते दोस्तों मैं हूँ PK Kumar
एक बहुत छोटी सी कहानी एक पिता पुत्र की जो समुद्री रास्ते से कही दूसरी ओर जा रहे थे और बीच समुद्र में बीच मझधार में उनकी नाव जिस बोट पर सवार थे वो खराब हो गयी ।
अब उन्हें लगा कि सब कुछ खत्म होने के बाद जीवन खत्म होने को है तो पिताजी ने देखा कि दूर एक टापू दिख रहा था
जैसे तैसे वहाँ तक पहुंचे वो एक नहीं दो टापू थे किनारे पर उतरे और पिताजी ने कहा देखो बेटा अब तो जीवन समाप्त होता दिख रहा है
Ek Choti Se Kahani Por Behatarin Sikh : Motivational story in hindi
कुछ और ऑप्शन नजर नहीं आ रहा है कोई विकल्प नहीं है यहाँ से जान बचाने के लिए एक ही काम बचा है
बेटे ने पूछा क्या ?
पिताजी ने कहा बस एक ही काम बचा है ऊपर वाले की प्रार्थना करते हैं, एक टापू पर मैं जा रहा हूँ, दूसरे पर तुम चले जाओ,
ध्यान लगाओ और प्रभु से कहो कि हमें बचाए, जो मांगना हैं मांग लो कुछ न कुछ तो होगा ही पिताजी जा करके ध्यान लगाने बैठ गए ।
बच्चा जा करके प्रार्थना करने लगा अपने वो जो लड़का था दूसरे टापू पर और उस लड़के ने कहा कि ये तो बड़ा वीरान सा है
ध्यान में उसने कहा कि यहाँ तो बड़ा वीरान सा है पेड़ भी नहीं है फल खाने के लिए भूख लग रही है
Inspirational story in hindi 2024 : Hindi Kahani
जो उसने आंखें खोलीं तो वहाँ पेड़ ही पेड़ दिखाई दिए और फल बड़े बड़े लगे हुए थे लड़का दौड़कर गया जाकर के फल तोड़कर खाने लगा ।
फिर से ध्यान में बैठ गया और कहने लगा की चलो फल तो खा लिए ये जगह बहुत सुंदर है
कुछ ऐसा हो जाये की ये ही परिवार बसा लूँ एक झोपड़ी मिल जाए यहीं पर मेरा परिवार बस जाए क्या ऐसा हो सकता है उसने ध्यान में ऐसा बोला
और जब आंखें खोली तो सामने एक झोपड़ी उसे दिखाई दीं उसका घर बन चुका था और साथ में पास में एक महिला खड़ी हुई थी
उसने कहा क्या बात है घर भी बन गया महिला भी आ गई शादी भी हो गयी मेरी तो, फिर से उसने ध्यान लगाया कि अब जब सब कुछ हो ही गया है
Motivational story in hindi 2024 : Hindi Story Life
तो यहाँ से बचने का रास्ता निकालते हैं क्योंकि जब सब कुछ मेरी सुनी जा रही है तो ये भी सुन ली जाएगी
तो उसने आंखें बंद की ध्यान लगाया और कहा कि हे प्रभु बस एक नाव का इंतजाम करवा दो ताकि मैं अपने परिवार को लेकर यहां निकल सकू
और जब उसने आंखें खोलीं तो सामने की तरफ किनारे पर उसे एक अच्छी सी सुन्दर सी नाव दिखाई दी जो जाने के लिए तैयार थे
लड़का दौड़कर उस स्त्री को साथ में लेकरके दौड़ा और जा करके नाव में चढ़ गया कि बस निकलना है
तभी आकाशवाणी हुई और आवाज आई “कि बेटा अकेले अकेले जा रहे हो अपने पापा को साथ नहीं ले जाओगे”
उस लड़के ने कहा कि मेरे पिताजी के कर्मों का फल मिल रहा है हम उनके चक्कर में यहाँ आ गए मेरे पिताजी ने अगर अच्छे कर्म करें होते तो अभी उनकी भी सुन ली होती
आपने आप को देखो चुपचाप वैसे के वैसे ही बैठे रहे कुछ हो ही नहीं रहा है
Motivational Kahani in hindi 2024
इस तरफ हमारे यहाँ देखो सब कुछ बदल गया है, पेड़ आ गए, फल आ गए झोपड़ी बन गई, मेरे लिए तो स्त्री भी आ गयी, शादी भी हो गयी, मेरी तो सब आपने सुन ली,
मेरे पिताजी की तो सुना ही नहीं रहे हों उन्हें उनके कर्मों का फल मिल रहा है मिलने दो, हम यहाँ से निकलेंगे,
उन्हें भुगतने दो, आकाशवाणी फिर से हुई की “बेटा तुम जानना नहीं चाहते कि वो मांग क्या रहे है” उस लड़के ने कहा बताओ बताओ मांग कर रहे हैं जो मिल नहीं रहा है उन्हें,
Ek Choti Se Kahani Por Behatarin Sikh | Moral Story in hindi 2024
ऐसा क्या मांग लिया उन्होंने, आकाशवाणी फिर से हुई और आवाज आयी की तुम्हारे पिता बस एक ही चीज़ मांग रहे हैं
कि मेरा बेटा जो भी मांग रहा है उससे मिलता चला जाए मेरे बेटे की हर प्रार्थना स्वीकार करना, लड़के की आंख में आंसू 😢 आ गए,
उसे अपनी गलती रिलाईज़ हुई लेकिन हममें से कइयों को गलती रिलाईज़ होती ही नहीं है हमें लगता है कि माता पिता तो आएं, हमारे साथ है, ठीक है ना चल ही रहा है।
इस कहानी की सीख :- Motivational Story
हमें अपने माता पिता को कभी भी अकेला नहीं छोड़ना नहीं चाहिए कयोकि माता पिता की वजह से जो आप ये संसार देख रहे हो, ये कभी देख ही नहीं पाते, अपने माता पिता और गुरुजनों को हमेशा सममान करना चाहिए ! धन्यवाद।
watching this story :-
Also Read – Motivational story in hindi
• ये कहानी हर मुश्किल से लड़ने मे मदद करेगी | Click here |
• एक गरीब की कहानी | Click here |
• एक माँ का प्यार | Click here |
• एक टूटे पंखो वाली पक्षी | Click here |
• एक तितली की कहानी | Click here |
• जिंदगी बदल देने वाली प्रेरणादायक कहानी | Click here |
• अपने मां-बाप को दुःख मत देना | Click here |
• एक मैराथन धावक की कहान | Click here |
• लकड़हारा और कुल्हाड़ी की कहानी | Click here |
• 2 – प्रेरणादायक कहानियाँ | Click here |
• एक मेंढक की प्रेरणादायक कहानी | Click here |
• दो मेंढक की कहानी | Click here |
आपको ये कहानी कैसी लगी हमे कमेन्ट मे जरूर बाताए ! ऐसे ही ओर प्रेरणादायक कहानी ( Motivational Story ) पढ़ने के लिए Hindi Story Life के साथ जुड़े रहे ! धन्यवाद !
Created by :- Hindi Story Life |
Home पर जाने के लिए :- Click here |
2 thoughts on “एक छोटी सी कहानी पर बेहतरीन सीख – Motivational Story in Hindi”