एक गाँव की छोटी सी कहानी
किसी ने बड़े कमाल की बात कही है की जिंदगी में हम उसी दिन बड़े हो जाएंगे जिस दिन अपने आंसू पोंछ कर हम स्वयं खड़े हो जाएंगे।
नमस्ते दोस्तों मैं हूँ PK Kumar
Ek Gaaw Ki Choti Si Kahani – एक बड़ी छोटी सी कहानी हैं एक गांव की जहाँ के किसानों की किसी बात से नाराज होकर के क्रोधित होकर के इंद्रदेव ने कह दिया कि आपके यहाँ अब 12 वर्षों तक फसल नहीं होगी
क्योंकि 12 वर्षों तक वर्षा नहीं होगी, बरसात नहीं होंगी। गांव के किसान बड़े परेशान हुए कि यह क्या हो गया?
उन्होंने दोबारा से प्रार्थना की इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए बहुत सारे प्रयास किए। इंद्रदेव फिर से प्रकट हुए और बहुत प्रार्थनाएँ कर रहे थे गांव के किसान l
Motivational story in hindi 2024 : Moral Story
तो उन्होंने कहा कि चलो मैं आपको उपाय बताता हूँ। इसका उपाय यह है कि अगर भगवान शिवजी अपना डमरू बजा दें।
तो जीस दिन वो डमरू बजाते है जीस क्षण वो डमरू बजा दें उसी क्षण आपके गांव में बारिश हो जाएगी। लेकिन आपको उनको प्रसन्न करना होगा।
और उधर इंद्रदेव ने जा करके भगवान शिवजी से आग्रह कर लिया कि प्रभु कुछ भी हो जाए आपको डमरू मत जाना l
गांव के बात, गांव के जो किसान है उनकी बात, से मैं नाराज हो गया हूँ अप्रसन्न हो गया हूँ। और मुझे क्रोध आया तो मैंने कह दिया की 12 बर्षो तक बारिस नहीं होगी
अब आप मेरी बात रख लेना।
गांव के किसानों ने प्रार्थना की प्रभु को प्रसन्न करने के लिए भगवान शिवजी को प्रसन्न करने की भगवान शिव जी ने दर्शन दिए ,
Ek Gaaw ki choti si kahani : Motivational kahani in hindi
तो गांव के किसानों ने वही बात रखी की इंद्रदेव नाराज हो गए हैं। क्रोधित हो गए हैं। आप कुछ चमत्कार कीजिये, डमरु बजा दीजिये, बारिश हो जाएगी।
भगवान शिवजी ने भी कह दिया कि अब तो डमरू 12 वर्षों के बाद ही बजेगा। गांव के किसानों को लगा कि अब तो कुछ भी नहीं हो सकता।
हमने सारे प्रयास, सारे प्रयत्न कर ली, अब क्या करे? तो गांव के जो किसान थे, अपने अपने घरों में रहने लगे, उन्होंने काम धंधा छोड़ दिया।
जब बारिश होगी नहीं, खेत में जाने का मतलब क्या जब फसल ही नहीं होगी। लेकिन एक किसान था जो हर सुबह अपना हल लेकर के चल पड़ता था।
Inspiring stories in hindi 2024
खेत को जोतता था निंदाई गुड़ाई सारे काम करता था जो फार्मिंग के सारे काम, और बाकी के जो गांव के लोग थे।
जो किसान थे वो मजाक उड़ाते थे की तुम पागल हो गए हों जब तुम्हें पता है कि 12 वर्षों तक फसल होगी ही नहीं, वर्षा होगी नहीं तो किस बात को लेकर तुम रोजाना चल देते हो,
तो जो किसान जो कि रोज़ जाता था अपने खेत में, वो कहता था कि मैं रोजाना जाता हूँ ताकि कहीं में खेती करना ना भूल जाऊं, किसानी करना ना भूल जाऊं।
मुझे याद रहना चाहिए की खेती कैसे होती है? बस इसीलिए ये जो प्रैक्टिस है, जो अभ्यास है, इसको निरंतर करता चलता हूँ।
मुझे पता है कि बारिश नहीं होगी, लेकिन मैं अपना काम तो करता रहता हूँ। रोज़ यही होता था रोज़ यही डिबेट यही वाद विवाद होता था।
Motivational Kahani in hindi 2024
एक दिन माता पार्वती जी ने ये जो तार्किक चर्चा थी इसको सुन लिया और तुरंत वो महादेव जी के पास गए।
भगवान शिवजी से कहा कि प्रभु गांव के किसान आपस में बातचीत कर रहे हैं।
और एक किसान ऐसा है जो रोज़ जाता है अपने खेत में वो कहता है की कही में किसानी करना भूल ना जाऊं। खेती करना ना भूलें, इसके लिए निरंतर प्रयास करता है।
मुझे तो चिंता सता रही है क्या ऐसा ना हो की आप 12 वर्षों तक डमरू ना बजाए तो कहीं आप डमरू बजाना भूल जाए।
भगवान शिव जी को बात में दम लगा। उन्होंने तुरंत अपना डमरू उठाये जांचने के लिए की बज रहा है की नहीं और जैसे ही उन्होंने डमरू उठाया, डमरू बजा उसी क्षण उसी पल उस गांव में वर्षा हो गई
जो गांव के किसान थे। बाकी सारे वो मायूस हो गए क्योंकि उन्होंने तो बीज बो ही नहीं थे, फसल होनी कहा थी लेकिन वो एकमात्र किसान जो निरंतर जाता था।
आपना खेत को जोतता था, शिर्फ उसी ने खेती की और बहुत फसल हुआ l
इस कहानी की सीख :- Motivational story in hindi
हमे अपने जीवन में कभी भी रुकना नहीं चाहिए हमे निरंतर मेहनत करना चाहिए, हमें अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करनी चाहिए ! धन्यवाद ।
watch this video :-
Also Read – Motivational story in hindi
• 3 प्रेरणादायक कहानी | Click here |
• एक लड़के और पत्थर की कहानी | Click here |
• ये कहानी हर मुश्किल से लड़ने मे मदद करेगी | Click here |
• एक गरीब की कहानी | Click here |
• एक माँ का प्यार | Click here |
• एक टूटे पंखो वाली पक्षी | Click here |
• एक तितली की कहानी | Click here |
• जिंदगी बदल देने वाली प्रेरणादायक कहानी | Click here |
• अपने मां-बाप को दुःख मत देना | Click here |
आपको ये कहानी कैसी लगी हमे कमेन्ट मे जरूर बाताए ! ऐसे ही ओर प्रेरणादायक कहानी ( Motivational Story ) पढ़ने के लिए Hindi Story Life के साथ जुड़े रहे ! धन्यवाद !
Created by :- Hindi Story Life |
Home पर जाने के लिए :- Click here |
Nice story