एक इमानदार व्यापारी की कहानी – Motivational Story in Hindi 2024

ek imaanadaar vyaapaaree kee kahaanee

एक इमानदार व्यापारी की कहानी

किसी ने बड़े कमाल की बात कही है कि बर्तन खाली हो तो ये मत सोचो की मांगने आया है हो सकता है कि सब कुछ बांट कर आया हो ! 

नमस्ते दोस्तों मैं हूँ  PK Kumar

Motivational story in hind – एक बड़ी छोटी सी कहानी है एक व्यापारी कि एक दिन ऊंट खरीदने के लिए एक बाजार में गया और उसे एक ऊंट पसंद भी आ गया 

सौदा हुआ जो पैसे थे वो उसने ऊंट वाले को दिए और ऊंट लेकर के अपने घर पर आ गया जो व्यापारी था उसका एक बड़ा ही खास नौकर था 

जो सारा काम संभालता था उस नौकर को पता चला कि नया ऊंट लाया है तो जो ऊंट की काठी होती है उसने वो काठी उतारी l

और नीचे उसमे मखमली थैली मिली थैली लाकर के जैसे उसने खोली और देखा तो उसमें हीरे थे 

वो चौंक गया दौड़ के मालिक के पास गया और कहने लगा कि मालिक आप सिर फूट नहीं लाया और आप तो साथ में मखमली थैली में बहुत सारे हीरे लाए 

Motivational story in hindi 2024 : Hindi Kahani 

व्यापारियों ने कहा क्या कह रहे हो उसने दिखाया कि देखो कितने अच्छे अच्छे हीरे हैं इस थैली को वापस बांधों इसको मैं देख के आता हूँ मालिक ने बोला 

नौकर सोचने का कितना बेवकूफ मालिक है अच्छा खासा माल हाथ में आ गया था वापस देने जा रहा है उसने समझाया 

कि यह किसी को क्या पता चलेगा आप तो ऊंट लेके आओ बात खत्म हो गई किसी को पता नहीं चलेगा 

व्यापारी ने कहा, नहीं मैं वापस लौटाने जाऊंगा व्यापारी ने वो मखमल की थैली ले करके वापस उस बाजार में गया 

उस ऊंट वाले को ढूंढने लगा बहुत ढूँढने के बाद जब वो ऊंट वाला मिला तो कहा की भाई साहब वो जो ऊंट था उसकी काठी के नीचे ये मखमली थैली थी 

Motivational Kahani in hindi : Insprational Kahani 2024

जिसमें बहुत सारे हीरे थे लौटाने आया हुँ ऊंट वाले ने कहा क्या बात है तभी मैं सोचा कि मिल क्यों नहीं रहा है कहा गयी 

वो आपके साथ चली गई थी लाओ लाओ तो उन्होंने थैली दे दी वो बड़ा खुश हुआ बोला की क्या बात है बहुत ईमानदार आदमी है 

जिसने लौटा दी तो उसने कहा भैया आपको मैं अपनी तरफ से एक हीरा देना चाहता हूँ आप इन कीमती पत्थरों में से कोई भी जो आपको पसंद आए रख लो 

व्यापारी ने कहा नहीं मुझे नहीं चाहिए मैं तो बस लौटाने आया हूँ वो माना नहीं उसने कहा नहीं आपको रखना पड़ेगा आप रख लो आप रख लो 

व्यापारी ने कहा मैं पहले ही दो हीरे अपने पास में रख चुका हूँ जैसे ही उस ऊंट वाले ने बात सुनी उसे गुस्सा आ गया उसे लगा कि अब तो इसको मारना ही पड़ेगा 

Motivational story | Insprational Story 2024

इसने पहले ही दो हीरे अपने पास रखें फिर भी उसने थोड़ा सा अपना गुस्सा शांत किया और उसमें खुली थैली को निकाला 

सारे हीरे गिरना शुरू किये की पूरे है की नहीं पूरे ही रहे थे तो उसने व्यापारी से कहा कि आप क्या कह रहे हो तो पूरे है

आपने कौन से दो ही रख ली उस व्यापारी ने कहा मैंने सबसे अनमोल दो हीरे अपने पास रख लिए पहला “ ईमानदारी ” और दूसरा “अपना आत्मसम्मान”  (Self Respect) ! 

इस कहानी की सीख :- 

छोटी सी कहानी जिसका सार ये कहता है कि जीवन में पैसा ही सबकुछ नहीं होता है आपकी ऑनेस्ट्ली आपकी सेल्फ रिस्पेक्ट बहुत मैटर करती है मैं अक्सर कहता हूँ कि पैसा बहुत कुछ हो सकता है लेकिन पैसा सबकुछ नहीं हो सकता है । 

watching this Story :_

Also Read – Motivational story in hindi

• एक मेंढक की प्रेरणादायक कहानीClick here
• दो मेंढक की कहानीClick here
• एक लालची किसान की कहानीClick here
• कमजोर जड़ों की प्रेरक कहानीClick here
• ये 4 कहानी जीवन बदल देगीClick here
• अंदाज़ा ना लगाएClick here
• नए साल की मोटिवेशनल स्टोरीClick here
• कर्म का फल जरूर मिलेगाClick here
• रुला देने वाली एक कहानीClick here
• एक भिखारी की कहानीClick here
• एक बुढ़ि अम्मा की कहानीClick here
• रामायण की एक छोटी सी कहानी Click here
• एक सेठजी की कहानीClick here

आपको ये कहानी कैसी लगी हमे कमेन्ट मे जरूर बाताए ! ऐसे ही ओर प्रेरणादायक कहानी ( Motivational Story ) पढ़ने के लिए Hindi Story Life के साथ जुड़े रहे ! धन्यवाद !

Created by :- Hindi Story Life 
Home पर जाने के लिए :- Click here 

3 thoughts on “एक इमानदार व्यापारी की कहानी – Motivational Story in Hindi 2024”

Leave a comment