एक पति पत्नि की कहानी – Motivational Story in Hindi 2024 | Ek Pati Patni ki Kahani

Motivational Story in Hindi

एक पति पत्नि की कहानी

किसी ने बड़े कमाल की बात कही है की अंदाजे से ना ना पिएं किसी इंसान की हस्ती अक्सर ठहरे हुए दरिया गहरे हुआ करते हैं 

नमस्ते दोस्तों में हूँ  PK Kumar

Ek Pati Patni ki Kahani – एक बार एक प्रोफेसर अपनी क्लास में स्टूडेंट्स को एक कहानी सुना रहे थे तो कहानी इस प्रकार की थी कि एक समुद्र में बड़ा जहाज जा रहा था, 

बहुत सारे यात्री उस पर सवार थे अचानक से एक्सीडेंट होता दुर्घटना होती है और जहाज जो है खराब हो जाता जहाज का कप्तान अनाउंस करता है कैप्टन अनाउंस करता है 

की सारे यात्रियों को फटाफट से खाली करना होगा क्योंकि ये डूबने वाला है लाइफ बोट जो हैं उन पर सवार होने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है 

लोग जो है तैयार होते है की बस हमे मौका मिल जाए लगभग लगभग सारे यात्री सेफ्ली किनारे तक पहुँच भी जाते है रेस्क्यू टीम से भी आती है 

लेकिन एक अंत समय आता है जब जहाज बस डूबनेवाला होता है और सिर्फ एक ही लाइफ वोट बची होती है लेकिन जहाज पर दो व्यक्ति थे 

Ek Pati Patni ki Kahani – Motivational story in hindi

एक कपल था एक युगल जोड़ा था पति पत्नी, पति जो था वो पत्नी को धक्का देता है जहाज पर ही रोकता है और खुद कूद जाता लाइफ बोट पर , 

और किनारे की तरफ जा रहा होता है जब जहाज डूब रहा होता है जिसपर वो पत्नी खड़ी होती है वो चिल्लातीं और कहती है अपने पति से कुछ , 

तो प्रोफेसर ने अपनी कहानी बीच में रोककर के बच्चों से पूछा कि क्या लगता है क्या कहा होगा तो सारे बच्चों ने कहा मोस्टली ने जवाब दिया 

की सर कहाँ होगा आई हेट यू मैं तुमसे नफरत करती हूँ इतना प्यार किया तुमने धोखा दिया ये हो कहा कि हो सकता है कहा हो कि तुम बड़े सेल्फिश हो मतलब ही निकले हुए हो 

एक बच्चा चुप रहा बहुत सिनसिअर लग रहा था तो प्रोफेसर ने पूछा उससे की आप चुप क्यों आप बताइए क्या कहा होगा 

तो उस बच्चे ने कहा की हो सकता है पत्नी ने अपने पति से कहा कि हमारी संतान का खयाल रखना । 

Motivational story in hindi : Ek Pati Patni ki Kahani -2024

प्रोफेसर चौंक गया उन्होंने कहा सही जवाब है लेकिन तुम्हें कैसे पता तुमने कहानी सुन रखी थीं उस लड़के ने कहा नहीं सर मैंने कहानी नहीं सुनी हुई थी । 

मेरी बीमार माँ थी जब अपने जीवन के अंतिम क्षणों में थी तो मेरे पिता से यही कहा था कि हमारे बच्चे का खयाल रखना 

प्रोफेसर दुखी से उन्होंने कहा कि आपकी बात सही है जवाब सही है आपका यही कहा उस पत्नी ने अपने पति से की हमारी संतान का खयाल रखना । 

प्रोफेसर ने कहा लेकिन कहानी अभी बाकी है उन्होंने कहानी आगे बढ़ाई उन्होंने कहा कि वो जहाज था उस पर जो महिला बची थी 

वो जहाज बस डूब गया उस महिला की मौत हो गयी जो पति था वो किनारे पर आ गया घर पहुंचा वहाँ उनकी बेटी थी उस छोटी बच्ची का लालन पालन किया

उस संतान का पालन पोषण किया उसे पढ़ाया लिखाया उसका विवाह करवाया और समय का चक्र है उस व्यक्ति की भी जान चली गई उसकी भी मौत हो गई 

Insprational story in hindi 2024 : Hindi Story Life

जो बेटी थी वो एक दिन अपने घर पर मायके में आई हुई थी और घर की साफ सफाई कर रही थी सामान जो है सारा देख रही थी 

तब अलमीरा में उसे एक डायरी मीलती है जो कि उसके पिता की थी और उस डायरी के अंतिम पेज पर लिखा हुआ था 

कि मुझे क्षमा करना मैं उस समय समंदर में तुम्हारे साथ समाना चाहता था लेकिन चाह करके भी ऐसा नहीं कर सका मुझे कठोर निर्णय लेना पड़ा । 

हमारी संतान को पालना पोसना आवश्यक था इसलिए मैंने तुम्हे वही छोड़ करके खुद की जान बचाना मुनासिब समझा मुझे मालूम था 

कि तुम बीमारी से ग्रस्त हो कुछ दिनों में वैसे भी तुम ये दुनिया छोड़कर जाने वाली थी ऐसे में मुझे यह कठोर निर्णय लेना पड़ा 

वरना मेरा यकीन मानो मैं तुम्हारे साथ समंदर में उसी पल समा जाना चाहता था तुम्हारे बिना मेरे जीवन का कोई अर्थ नहीं है 

बच्चे जब ये पढ़ रही थी तो रोती चली जा रही थी कहीं ना कहीं उसके मन में चलता था कि पिता ने माँ को वहाँ के लिए क्यों छोड़ दिया लेकिन उस दिन उस क्षण उसे समझ में आया कि पिता ने ऐसा फैसला क्यों किया था । 

watching this story :-

Also Read – Motivational story in hindi

• जिंदगी बदल देने वाली प्रेरणादायक कहानीClick here
• अपने मां-बाप को दुःख मत देनाClick here
• एक मैराथन धावक की कहानClick here
• लकड़हारा और कुल्हाड़ी की कहानीClick here
• 2 – प्रेरणादायक कहानियाँClick here
• एक मेंढक की प्रेरणादायक कहानीClick here

आपको ये कहानी कैसी लगी हमे कमेन्ट मे जरूर बाताए ! ऐसे ही ओर प्रेरणादायक कहानी ( Motivational Story ) पढ़ने के लिए Hindi Story Life के साथ जुड़े रहे ! धन्यवाद !

Created by :- Hindi Story Life 
Home पर जाने के लिए :- Click here 

Leave a comment