एक राजा की कहानी – Motivational Story in hindi | Ek Raja Ki Kahani

Motivational story in hindi

एक राजा की कहानी

किसी ने बड़े कमाल की बात कही है कि अगर आप खुश रहेंगे तो खुशियां आपके पास आएँगे अगर आप दुखी रहेंगे तो दुख आपके पास आएगा यह प्रकृति का आकर्षण का नियम है जैसे हम होते हैं वैसी ही चीजें आकर्षित करने लग जाते हैं ! 

नमस्ते दोस्तों मैं हूँ  PK Kumar 

Ek Raja Ki Kahani – एक बड़ी छोटी सी कहानी पुराने जमाने की, एक राजा था जो नीसंतान था जिसकों पुत्र प्राप्ति नहीं हो रही थी बहुत जतन किए लेकिन हर बार उसे निराशा हाथ लगी l

किसी ने उसे, राजा को, सलाह दी कि आपके ही राज्य के किसी छोटे बच्चे की बलि चढ़ा दीजिए आप को पुत्र प्राप्ति हो जाएगी l

राजा को आइडिया बहुत पसंद आया उसने कहा बहुत बढ़िया ऐसा ही कुछ कर लेते हैं क्योंकि अब तक सब कुछ कर लिया कुछ बात तो बनी नही l 

Ek Raja Ki Kahani : Motivational story in hindi

तो उसने मुनादी करवा दी ढिंढोरा पिटवा दिया अपने राज्य में कि किसी भी परिवार से कोई भी अपने छोटे बच्चे को लाकर के राजा को दे दें उसकी बलि चढ़ाई जाएगी 

और जिस परिवार से बच्चा आएगा उस परिवार को बहुत पैसा बहुत इनाम राजा साहब की तरफ से दिया जाएगा l 

उस राज्य में एक गरीब परिवार रहता था उनके बहुत बच्चे थे एक छोटा बच्चा था सबसे छोटा जो मंदिर जाता था भक्ति करता था और कुछ करता नहीं था 

तो उस परिवार के मुखिया को लगा कि हमारे तो इतने बच्चे है तो इसको दे देते है क्या फर्क पड़ेगा और वैसे भी ये किसी काम का नहीं है , 

तो उस परिवार के मुखिया ने उस बच्चे को राजा को सौंप दिया राजा ने अपनी तरफ से बहुत सारा पैसा इनाम दे दिया वह परिवार को खुश हो गया l

Moral Story in hindi 2024 : Hindi Kahani

अब वो तिथि आई वो तारीख आई जिस दिन बलि चढ़ानी थी राजा के मंत्रियों ने सलाहकारों ने सारी तैयारी करवा ली, राजा का इंतज़ार था, 

राजा पहुंचा बलि चढ़ाने की पूरी तैयारी थी लेकिन राजा ने बच्चे से कहा कि बेटा तुम्हारी कोई अंतिम इच्छा है तो उस बच्चे ने कहा की हाँ मेरी अंतिम इच्छा है 

बस मुझे रेत का ढेर ला करके दिया जाए तो रेत मंगवाई गई मिट्टी मंगवाई गयी उस बच्चे ने फटाफट से चार छोटे छोटे घर बना दिए ढेरियां बना दिया है 

और उसके बाद उस बच्चे ने पहली वाली ढेरी को जो पहला मकान उसने बनाया उसको गिरा दिया दूसरा बनाया उसको गिरा दिया तीसरा बनाया उसको गिरा दिया , 

Life changing motivational story in hindi 2024

और चौथे के सामने हाथ जोड़कर के बैठ गया आंखें बंद की प्रार्थना की और उसके बाद बोला राजा से कि अब मेरी बलि चढ़ा दो जो करना हैं करो , 

राजा डर गया सलाहकार डर गए मंत्री डर गए बोले उसने क्या किया है इसने कौन सी ये विद्या अपना यहाँ पर क्या विधि लगाई उससे पूछा तुमने क्या किया है , 

उस बच्चा ने कहा कुछ नहीं किया बस मैंने चार मकान बनाया और गिरा दिए तीन, एक को रहने दिया, 

राजा ने पूछा तुम क्या चाहते हो मेरा सर्वनाश हो जाए तुम ये चाह रहे हो की तुम्हारी बलि के बाद मैं भी खत्म हो जाऊं 

तो बच्चा ने बोला नहीं मैं किसी का बुरा नहीं चाहता जो तीन मकान मैंने गिराए पहला मेरे माता पिता का था उनकी जिम्मेदारी थी मुझे बचाना 

Preranadayak Kahani in hindi 2024

लेकिन उन्होंने तो पैसों के लिए मुझे बेच दिया तो उस मकान को गिरा दिया दूसरा मेरे सगे संबंधियों का आधार रिश्तेदारों का था , 

उनकी जिम्मेदारी थी कि मेरे माता पिता को बुद्धि दें कि मुझे ना बेचे लेकिन उन्होंने भी कुछ नहीं कहा उनका भी मकान गिरा दिया l

तीसरा मकान आपका था राजा साहब आपका तो सबसे बड़ा कर्तव्य है प्रजा की रक्षा करना और आप मेरी बलि चढ़ाने चले हो आपका भी गिरा दिया l

चौथा वाला तो मेरा मंदिर है मेरे परमात्मा का अब उन्हीं से मेरी जो है आशा बची है उनसे मैंने कहा कि अब जो होगा आप देख लेना मैं आपकी शरण में हूँ 

राजा की आंखें खुल गई उसे ये रियललाइज हुआ महसूस हुआ कि कहीं ऐसा ना हो की मै कोई बहुत बड़ा गलती ना कर लू, राजा को समझ आयी और उस बच्चा को छोड़ दिया l

इस कहानी की सीख :- Motivational Story in Hindi 

यह कहानी हमे सिखाती है कि बिना किसी कारण जाने किसी निर्दोष की कोई क्षति मत करना, किसी को कोई सजा मत देना l धन्यबाद ! 

watching this video

Also Read – Motivational story in hindi

• एक गरीब किसान की कहानीClick here
• 3 प्रेरणादायक कहानीClick here
• एक लड़के और पत्थर की कहानी Click here
•  ये कहानी हर मुश्किल से लड़ने मे मदद करेगीClick here
• एक गरीब की कहानीClick here

आपको ये कहानी कैसी लगी हमे कमेन्ट मे जरूर बाताए ! ऐसे ही ओर प्रेरणादायक कहानी ( Motivational Story ) पढ़ने के लिए Hindi Story Life के साथ जुड़े रहे ! धन्यवाद !

Created by :- Hindi Story Life 
Home पर जाने के लिए :- Click here 

Leave a comment