एक सेठजी की कहानी
कमाल का ताना दिया मंदिर में भगवान ने की हमेशा मांगने ही आते हो कभी मिलने भी आ जाया करो !
नमस्ते दोस्तों मैं हूँ PK Kumar
एक बड़ी छोटी सी कहानी एक सेठजी की बहुत पैसा था, बहुत सारे बिज़नेस चल रहे थे और जैसे बिज़नेस बढ़ते जा रहे थे ।
उनकी भक्ति प्रभु में बढ़ती जा रही थी लेकिन समस्या ये थी कि सेठजी के पास में उस व्यापारी के पास में समय नहीं था
कि भगवान की भक्ति करे तो बहुत सारे मंदिर तो उन्होंने बनवाए लेकिन वह स्वयं कभी पूजा करने के लिए गए नहीं,
उन्होंने मंदिरों में पुजारी रख दिए और पुजारियों को नियुक्त कर दिया की आपको सुबह शाम की पूजा करनी है
Motivational story in Hindi 2024
तो घर में बैठ करके प्रसन्न हो जाते थे कि चलो साहब मंदिर बना दिए और पुजारी जो है अपनी पूजा कर रहे हैं ।
लेकिन एक बार उनके बिज़नेस में बहुत बड़ा घाटा हुआ वो ऐसे संकट में फंस गए, जहाँ उन्हें सौ करोड़ रुपए की आवश्यकता थी
और जब उन्हें लगा कि अब हर तरफ से घिर चुका हूँ पैसा कहीं से अरएन्ज नहीं हो पा रहा है तो याद आया कि मैंने इतने सारे मंदिर बनाएं भगवान को प्रसन्न किया है
चलो चल करके उन्ही से मांग लेते हैं, तो सुबह सुबह इस बात का व्यापारी ने ध्यान रखा कि सुबह सुबह बौनी वाला जो समय है
उसमें जाना है सबसे पहले भगवान से मेरी बात करूँ, कोई और आ करके कुछ मांग ना ले और भगवान का मन खराब न हो जाए ।
Inspirational story in hindi : Prernadayak kahani
तो इसलिए सबसे पहले ब्रह्ममुहूर्त में सेठजी निकल गए लेकिन जब पहुंचे अपने बनाए हुए एक मंदिर में तो देखते हैं कि उनसे पहले लाइन में आकर के एक भिखारी खड़ा हुआ है
सेठजी का दिमाग खराब हो गया है कि इस भिखारी ने आकरके पता नहीं क्या ये मांगेगा और पता नहीं भगवान का जो है मन खराब ना कर दें ।
उनकी इच्छा ही खराब हो जाए क्या बताऊँ मुझे दे ना दे, तो उसके पीछे खड़े हो गए भिखारी के पीछे जा करके ,
उसने नज़र पलट के देखा भिखारी ने तो उसे देख के बोले आज तो सेठजी भी आए है अब सेठ जो थे वो ये सोच रहे थे कि भिखारी क्या मांगने वाला है इसको क्या चाहिए
और भिखारी ये सोच रहा था कि सेठजी भी आज मांगने के लिए आए हुए हैं सेठ जी को अब भी क्या चाहिए इतना सब कुछ मिल गया
Life changing motivational story in hindi
जैसे ही मंदिर की गेट खुले तो भिखारी ने भगवान से कहा कि प्रभु सिर्फ सौ रुपयों की आवश्यकता है मेरी पत्नी बीमार है कुछ दवा का प्रबंध हो जाता तो इलाज चल जाता
और मेरी पत्नी ठीक हो जाती और वो बोले जा रहा था भगवान बस सौ रुपए बस सौ रुपए मुझे आज दिन भर मिल जाये ऐसी कृपा कर देना
की सौ रुपए शाम तक इकट्ठे हो जाए सेठजी का दिमाग खराब हो गया उन्होंने कहा हट ही नहीं रहा है अपनी प्रार्थना चली जा रही है चली जा रही
बिना देरी के अपनी जेब मेसे सौ का नोट निकाला और उस भिखारी के हाथ में रखा जाओ जाओ जाओ चलो निकलो यहाँ से मुझे बात करने दो ।
Motivational story in hindi : Ek satji ki kahani
भिखारी बड़ा खुश हुआ भगवान को धोक दें करके प्रस प्रणाम करके धोक लगाकर निकल लिया कि वह आपने तो सुबह सुबह काम कर दिया ।
अब बारी थी सेठजी, सेठ जी हाथ जोड़कर खड़े होकर कहने लगे प्रभु उस भिखारी को तो मैंने भगा दिया सौ रुपये देकर के अब मेरी बात सुन लो
मुझे सौ रुपए नहीं सौ करोड़ रुपए चाहिए कहीं से भी उसका इंतजाम करवा दो बस मुझ पर कृपा बरसा दो बोले जा रहे थे बार बार ।
तो कमाल हुआ की मूर्ति में से भगवान प्रकट हुए और कहने लगे कि तू ने एक भिखारी से तो मेरा पीछा छुड़वा दिया उसे सौ रुपए देकर के
अब मुझे तुझ से भी बड़ा भिकारी ढूंढना पड़ेगा जो आये और तुझे सौ करोड़ रुपए देकर के तुझसे मेरा पीछा छुड़वा दें
सेठ जी की आँखों में आंसू आ गए और बोले की प्रभु ऐसा क्यों कह रहे हैं भगवान ने कहा बस यही तो सच है तुमने इतने मंदिर बनवाये इतना सब कुछ करवाया
Motivational story | Motivational Kahani
लेकिन कभी मिलने नहीं आए आज भी आये हो तो तब आये हो जब तुम्हें कुछ मांगना है मैं प्रेम का भूखा हूँ बस मिलने ही चले आते तो इतना बड़ा संकट आने ही नहीं देता ।
इस कहानी की सीख :- Motivational Story
बहुत छोटी सी कहानी जिसका सार ये समझाता है कि जहाँ बहुत ज्यादा मांगा जाता है वहाँ प्यार खत्म हो जाता है प्रेम समाप्त हो जाता है इसलिए मांगना बंद कीजिए ।
अगर मांगना ही चाहते हैं तो बस सब्र मांग लीजिए कि प्रभु मुझे धैर्य दीजिए । सब कुछ मैं अपने दम पर करूँगा बस मुझे सब्र दे दीजिए और आपकी कृपा बनाए रखिए ।
और जब भी आप जाए, आप जीस भी नाम से उन्हें पुकारते है, जब भी आप उनके दर पर जाएं, तो उनसे मिलने के लिए जाएं उनसे मांगने के लिए ना जाए ।
Watching this story :-
Also Read – Motivational story in hindi
• कमजोर जड़ों की प्रेरक कहानी | Click here |
• ये 4 कहानी जीवन बदल देगी | Click here |
• अंदाज़ा ना लगाए | Click here |
• नए साल की मोटिवेशनल स्टोरी | Click here |
• कर्म का फल जरूर मिलेगा | Click here |
• रुला देने वाली एक कहानी | Click here |
• एक भिखारी की कहानी | Click here |
• एक बुढ़ि अम्मा की कहानी | Click here |
• रामायण की एक छोटी सी कहानी | Click here |
आपको ये कहानी कैसी लगी हमे कमेन्ट मे जरूर बाताए ! ऐसे ही ओर प्रेरणादायक कहानी ( Motivational Story ) पढ़ने के लिए Hindi Story Life के साथ जुड़े रहे ! धन्यवाद !
Created by :- Hindi Story Life |
Home पर जाने के लिए :- Click here |