गलतियों से सीख पर कहानी – Motivational Story in Hindi | Galtiyu Se Sikh Par Kahani

Motivational story

गलतियों से सीख पर कहानी

Galtiyu Se Sikh Par Kahani – राधा एक प्रतिभाशाली युवा वास्तुकार थीं, पर उन्हें सफलता का स्वाद चखना बाकी था, हर बार वह डिजाइन प्रतियोगिताओं में भाग लेतीं, तो उम्मीदों के साथ निराशा ही हाथ लगती। 

एक दिन हताश होकर वह अपने गुरु जी के पास पहुंचीं, गुरु जी ने राधा को शांत किया और शहर के बाहरी इलाके में ले गए, वहां दो इमारतें थीं। 

पहली इमारत आसमान छूती हुई, आधुनिक लग रही थी, पर करीब जाने पर राधा को खींचतान का अहसास हुआ,

Galtiyu Se Sikh Par Kahani – Motivational Story in Hindi

दीवारें तो ऊंची थीं, पर खिड़कियां कम थीं, जिससे अंदर घुटन मालूम होती थी।

वहीं दूसरी इमारत भले ही ऊंचाई में पहली जितनी न हो, पर वह सौहार्दपूर्ण लग रही थी, उसमें रोशनदानों का खूबसूरत तालमेल था, हरियाली के लिए बालकनी बनी हुई थीं। 

गुरु जी ने राधा से पूछा, “ये दोनों इमारतें देखकर तुम्हें क्या लगता है राधा?”

राधा ने गौर से देखा और कहा, “गुरु जी, मुझे लगता है पह वाली इमारत को बनाने में सिर्फ ऊंचाई को ही ध्यान में रखा गया होगा, 

Galtiyu Se Sikh Par Kahani in Hindi : Motivational Kahani

जबकि दूसरी इमारत में शायद ज्यादा सोच-विचार किया गया होगा, उसमें रहने वालों की जरूरतों का ख्याल रखा गया होगा, साथ ही साथ खूबसूरती का भी।”

गुरु जी ने मुस्कराते हुए कहा, “बिलकुल राधा! यही सफलता का भी रहस्य है,

सिर्फ मेहनत करना काफी नहीं है, उस मेहनत के साथ नयापन लाना जरूरी है, यह जानना जरूरी है कि बाजार में क्या चल रहा है, लोगों की क्या जरूरतें हैं। 

ठीक उसी तरह से, तुम्हें अपने डिजाइनों में न सिर्फ मजबूती का ध्यान रखना है, बल्कि उसमें रहने वालों की सहूलियत और खूबसूरती का भी समावेश करना है।”

Motivational story in hindi – Galtiyu Se Sikh Par Kahani 2024

राधा को गुरु जी की बात समझ आ गई, अब वह सिर्फ पुरानी किताबों में डूबने के बजाय नई तकनीकों को सीखने लगीं, 

उन्होंने बाजार का गहन अध्ययन किया, यह समझा कि लोग किस तरह के घरों की तलाश में हैं, उन्होंने डिजाइनों में नयापन लाना शुरू किया। 

पहले प्रकृति के साथ सद्भाव बनाए रखने वाली बालकनियां, फिर ज्यादा रोशनी आने वाली खिड़कियां, फिर कम जगह में ज्यादा सुविधाएं देने वाले ले-आउट। 

Galtiyu Se Sikh Par Kahani for Success

धीरे-धीरे राधा की प्रतिभा चमकने लगी, उनकी डिजाइन न सिर्फ आकर्षक होती थीं, बल्कि रहने वालों के लिए भी सुविधाजनक होती थीं।

कुछ ही समय में राधा एक सफल वास्तुकार के रूप में जानी गईं। 

इस कहानी की सीख :- Galtiyu Se Sikh Par Kahani

इस कहानी से सीख मिलती है कि सफलता ( Success ) के लिए सिर्फ कड़ी मेहनत ही काफी नहीं है, उस मेहनत के साथ कुछ नयापन लाना भी जरूरी है। 

बाजार का ज्ञान होना भी उतना ही महत्वपूर्ण है, हमें यह समझना होगा कि लोगों को क्या चाहिए और उसी के अनुरूप खुद को ढालना होगा, 

वही लोग सफलता की ऊंचाइयों को छू पाते हैं जो वक्त के साथ खुद को बदलते और सुधारते रहते हैं। 

Watching this video – Galtiyu Se Sikh Par Kahani

Also Read – Motivational story in hindi

• एक टूटे पंखो वाली पक्षीClick here
• एक तितली की कहानीClick here
• पैसा सब कुछ नहीं होताClick here
• अभ्यास का महत्त्वClick here
• जिंदगी बदल देने वाली प्रेरणादायक कहानीClick here
• अपने मां-बाप को दुःख मत देनाClick here
• एक मैराथन धावक की कहानClick here

आपको ये कहानी कैसी लगी हमे कमेन्ट मे जरूर बाताए ! ऐसे ही ओर प्रेरणादायक कहानी ( Motivational Story ) पढ़ने के लिए Hindi Story Life के साथ जुड़े रहे ! धन्यवाद !

Created by :- Hindi Story Life 
Home पर जाने के लिए :- Click here 

Leave a comment