ज़िंदगी बदल देने वाली कहानी – Best Motivational Story in Hindi 2024 | Jindagi Badal Dena Wali Kahani

Jindagi Badal Dena Wali Kahani

ज़िंदगी बदल देने वाली कहानी

किसी ने बड़े कमाल की बात कही है कि इस कलियुग में ईश्वर से शिकायत मत रखिए, क्योंकि ईश्वर ने हम सबके पेट भरने की जिम्मेदारी ली है। पेटियां भरने की नहीं ! 

नमस्ते दोस्तों मैं हूँ Pk Kumar

Jindagi Badal Dena Wali Kahani :- एक बड़ी छोटी सी कहानी है पुराने जमाने की, एक राजा के दरबार में, पंडितजी पहुंचे पूजा पाठ कराने के लिए, पूजा पाठ समाप्त हुआ 

तो राजा ने तीन प्रश्न किया और कहा कि पंडित जी जवाब दीजिए, 

पहला प्रश्न था कि ईश्वर कैसे दिखता है? दूसरा प्रश्न था कि ईश्वर कहाँ तक देखता है और तीसरा प्रश्न था की ईश्वर जो है वो क्या करता है? 

पंडित जी ने कहा कि मैं थोड़ा सोच विचार करके जवाब दूंगा, आप मुझे थोड़ा समय दीजिए। राजा ने कहा, एक महीने का समय आपको दिया। 

पंडित जी घर आ गए सोचने लगे, विचार करने लगे। लेकिन वह प्रश्न का सटीक जवाब मिल नहीं रहा था। 

जैसे जैसे वो डेडलाइन समाप्त हो रही थी, वो एक महीने का समय समाप्त हो रहा था। उनकी टेंशन बढ़ती जा रही थी। 

Jindagi Badal Dena Wali Kahani : Motivational story in hindi

उनका एक बेटा था, बड़ा विद्वान और होशियार था, बुद्धिमान था तो उसने समझ लिया कि पिताजी चिंता में है, 

उसने पूछा कि पापा क्या हुआ? तो बताया पंडित जी ने की राजा ने तीन प्रश्न किये हैं और उनका जवाब मांगा है। उसको लगता है कि हम जवाब दे दूंगा। 

तो पूछा पंडित जी के बेटे ने की बताइए क्या प्रश्न है? उन्होंने बताया कि ईश्वर जो है वो कैसे दिखाई देता है, कहाँ तक वो देखता है और ईश्वर करता क्या है? 

तो पंडित जी के बेटे ने कहा की बस इतनी सी बात है मुझे आप लेके चलिए, एक महीना समाप्त होने पर मैं राजा को तीनों प्रश्नों के सही जवाब दूंगा। 

पंडित जी ने कहा, मुझे तो बताओ। तो पंडित जी के बेटे ने कहा नहीं, आपको भी वही पता चलेगा आप चलो मेरे साथ एक महीना समाप्त हुआ, 

Motivational story in hindi – Jindagi Badal Dena Wali Kahani 

दोनों पहुंचे दरबार में। तो राजा ने पूछा कि हाँजी पंडित जी जवाब दीजिए तो पंडित जी ने कहा कि मैं जवाब नहीं दूंगा, मैं अपने बेटे को साथ में लाया हूँ, बड़ा बुद्धिमान है। 

आपके सारे प्रश्नों के सही जवाब देगा। तो राजा ने कहा पंडित जी के बेटे से की बताओ बेटा क्या जवाब है? 

पहले प्रश्न का पेशेवर जो है वो कैसे दिखता है? तो पंडित जी के बेटे ने कहा की गजब करते हैं आप महाराज, इतने बड़े महाराज हैं और आपके यहाँ अतिथि आया, 

उसका अपने आदर सत्कार नहीं किया, पानी भी नहीं पिलाया कुछ आपने जलपान की व्यवस्था नहीं की और सीधा प्रश्न पूछ लिया। 

राजा को शर्म आई तुरंत जो है दूध के ग्लास मंगवाए गए, दूध का ग्लास आया तो पंडित जी के बेटे ने उसमें ऊँगली डाल करके देखना शुरू किया 

और दूध को बाहर निकाल कर के देखना शुरू किया। थोड़ी देर तक चलता रहा। 

Life changing motivational story in hindi : Jindagi Badal Dena Wali Kahani

फिर राजा ने पूछा की कर क्या रहे हो तो पंडित जी के बेटे ने कहा कि साहब मैं इसमें मक्खन ढूंढ रहा हूँ तो राजा ने कहा कि दूध में ऐसे मक्खन थोड़ी ना दिखाई देगा। 

दूध से पहले दही बनाया जाता है, दही को मथा जाता है, फिर मक्खन जो है दिखता है, फिर मक्खन मिलता। तो ठीक जवाब जो है 

पंडित जी के बेटे ने कहा कि ठीक यही बात है, ईश्वर ऐसे थोड़ी ना दिखाई देगा। वो हर आत्मा के अंदर वृद्धिमान है। 

हर आत्मा में हर जीव में जो आता है उसमें परमात्मा रहता है। लेकिन पहले आपको नियमों का पालन करना होगा, ध्यान करना होगा, अभ्यास करना होगा, उन्हें प्रसन्न करना होगा 

फिर वो आपको दिखाई देंगे। राजा जवाब से बड़ा खुश हुआ। उसने कहा ठीक है, दूसरे प्रश्न का जवाब दो की भगवान जो है ईश्वर जो है कहाँ तक देखता है? 

पंडित जी के बेटे ने कहा कि आप एक मोमबत्ती मंगाईए, मोमबत्ती मंगाई गई फिर मोमबत्ती को जलाया गया 

तो पंडित जी के बेटे ने पूछा कि राजा जी ये बताइए कि इसकी रौशनी कहाँ तक जा रही है? तो राजा ने कहा कि चारों तरफ जा रही है। 

Motivational Kahani in hindi : Life changing motivational story in hindi

तो पंडित जी के बेटे ने कहा बिल्कुल भगवान भी चारों तरफ देखता है। चारो तरफ उनका प्रकाश विद्यमान हैं। 

ये मत सोचो कि हमारे कर्मों का हिसाब उनके पास नहीं है, उनके पास हर कर्म का हिसाब होता है राजा बहुत प्रसन्न उसने ओर कहा, 

अब तीसरे प्रश्न का जवाब दो कि ईश्वर करता क्या है? पंडित जी के बेटे ने कहा क्या आप ये सवाल जो है? गुरु बन करके पूछ रहे हैं या शिष्य बन करके पूछ रहे हैं? 

राजा ने विनम्रता से कहा कि मैं शिष्य बन कर के पूछ रहा हूँ। पंडित जी के बेटे ने कहा आखिर गजब करते है। उसने ताना मारा। की जो शिष्य वो तो सिंहासन पर बैठा है। गुरु नीचे खड़ा हुआ। 

राजा को फिर से शर्म आई तुरंत नीचे उतरकर आया और पंडित जी के बेटे से कहा आप महात्मा जी ऊपर बैठे? जाकर के पंडित जी का बेटा जाकर सिंहासन के ऊपर जाकर बैठ गया ।

फीर राजा ने प्रश्न किया कि ईश्वर क्या करता है तो पंडित का बेटा ने कहाँ की अब बताने के लिए रहा ही किया, क्या बताऊं मैं आपको , 

ईश्वर एक ही पल में राजा को रंक बना देता है और रंक को राजा, मुझे रंक को वह एक ही पल मे राजा बना दिया और आपको राजा से रंक बना दिया ।

इस कहानी की सीख :- Motivational story in hindi

इस छोटी सी कहानी का सार है कि ईश्वर हर जगह मै रहता है वह हर किसी को देखते है और अपने कर्मों का फल जरूर देता है उसके पास  सब समान होता है  इसलिए हमेशा कभी भी बुरा काम मत करना हमेशा अच्छा कम कीजिए ।

watching this video :-

Also Read – Motivational story  

• एक मेंढक की प्रेरणादायक कहानीClick here
• दो मेंढक की कहानीClick here
• एक लालची किसान की कहानीClick here
• कमजोर जड़ों की प्रेरक कहानीClick here
• ये 4 कहानी जीवन बदल देगीClick here
• अंदाज़ा ना लगाएClick here
• नए साल की मोटिवेशनल स्टोरीClick here

आपको ये कहानी कैसी लगी हमे कमेन्ट मे जरूर बाताए ! ऐसे ही ओर प्रेरणादायक कहानी ( Motivational Story ) पढ़ने के लिए Hindi Story Life के साथ जुड़े रहे ! धन्यवाद !

Created by :- Hindi Story Life 
Home पर जाने के लिए :- Click here 

2 thoughts on “ज़िंदगी बदल देने वाली कहानी – Best Motivational Story in Hindi 2024 | Jindagi Badal Dena Wali Kahani”

Leave a comment