कर्म का फल जरूर मिलेगा – Motivational Story in Hindi

Motivational story in Hindi

कर्म का फल जरूर मिलेगा 

Karm Ka Phal Jaroor Milega :- किसी ने बड़े कमाल की बात कही है की इंसान जब गलत काम करने जाता है तो आगे देखता है पीछे देखता है, लेफ्ट देखता है, राइट देखता है, बस ऊपर देखना भूल जाता है 

दोस्तों मैं हूँ PK Kumar एक बड़ी छोटी सी कहानी एक महात्मा जी की जो अपने शिष्य के साथ भ्रमण पर निकले हुए थे, वे एक गांव से दूसरे गांव जाते एक शहर से दूसरे शहर जाते। 

यहीं उनका रूटीन था। भ्रमण पर निकले हुए थे जहाँ रुक जाते थे। शाम में वहाँ प्रवचन करते थे, महात्मा जी ज्यादा बात नहीं करते थे। उन्हें शांत रहना पसंद था। उनका जो शिष्य था उसको दुनियादारी की बातों में बड़ा इंटरेस्ट था।

Karm ka phal jaroor milega : Motivational Story in Hindi 

दूसरे की जिंदगी में ताका झांकी करने में यकीन रखता था। लोगों से ज्यादा से ज्यादा बात करना उसे पसंद था। महात्मा जी को ये सब पसंद नहीं था। वो ज्यादा किसी के जीवन में ताका झांकी करते नहीं थे। 

अपना काम से काम रखते थे, अपने रास्ते पर चलते थे, एक सुबह निकले हुए थे भ्रमण पर, वहीं उनकी यात्रा चल रही थी। एक नदी के किनारे से जा रहे थे तो उन्होंने देखा कि एक मछुआरा जो था वो मछली पकड़ रहा था। 

गुरुजी तो अपना चुप चाप, महात्मा जी तो निकल गए, शिष्य से रहा नहीं गया। हो गया दौड़ करके मछुआरे के पास और उसको जाकर के अहिंसा का उपदेश देना शुरू किया कि तुम्हें हिंसा नहीं करनी चाहिए।

Motivational story in hindi 2024

काम करो ये है वो है बहुत से समझाया। मछुआरे ने शुरू में रिऐक्ट नहीं किया, शुरू में ज्यादा बोला नहीं, लेकिन जब वह शिष्य बोले ही जा रहा था, ज्ञान पर ज्ञान दिया जा रहा था तो मझवारा जो था वो गुस्सा हो गया। 

दोनों के बीच में बहस होना शुरू हो गई। मछुआरे ने कहा, मेरा काम है मुझे अपना काम करने दो तुम कौन होते हो बीच में बोलने वाले ।

धीरे धीरे बहस बढ़ती गई और झगड़ा शुरू हो गया।

महात्माजी ने पीछे पलट कर के देखा, उन्हें उनकी आदत मालूम थी। दौड़ करके आये शिष्य का हाथ पकड़ा उसे खींचकर वहाँ से ले गए।

Short motivational kahani in hindi 2024

उसको समझाने लगीं कि तुम क्यों उलझते हो लोगों से, शिष्य ने कहा देखा नहीं आपने गुरूजी, वह गलत काम कर रहा है, उसको शिक्षा दे रहा था कि हिंसा नहीं करनी चाहिए, अहिंसा का रास्ता अपना।

तो गुरूजी ने कहा अरे तुम उसे क्यों शिक्षा दे रहे हो? तुम उसे क्यों उसके पीछे पड़ गए?

तो शिष्य ने कहा कि मुझे समझाना पड़ेगा, वरना उसे कोई दंड तो दे नहीं रहा है। यहाँ के महाराजा ने भी कोई प्रावधान नहीं रखा है। कैसे लोगों को दंड मिले?

गुरूजी ने कहा यहाँ कोई किसी को दंड नहीं देगा, न तो वह देगा। किसको देना है? तुम्हें दंड देने की जरूरत नहीं है, तुम्हें ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। शिष्य ने कहा उसे कोन दंड देगा?

गुरूजी ने कहा बस समय आने पर वह अपना फैसला सुना देता है। हमें इस पचड़े में पड़ने की जरूरत नहीं है, हमें झगड़ा करने की जरूरत नहीं है।

Motivational story in hindi : karm ka phal jaroor milega

शिशु चुप हो गया, गुरूजी ने समझाई थी बात ज्यादा बोला नहीं इस बात को 2 साल बीत गए, कमाल हुआ कि उसी रास्ते से वापस जा रहे थे। वहीं सुबह का समय था। नदी के किनारे दृश्य बदला हुआ था।

अब वो शिष्य देखता है कि वहाँ एक सांप जो है अपनी जान बचाने के लिए तड़प रहा है और चींटियां उसे नोंच कर के खा रही है।

शिष्य से यह भी देख कर के रहा नहीं गया और दौड़ के गया सांप को बचाने के लिए गुरूजी ने फिर से हाथ पकड़ लिया। बोले नहीं?

जो हो रहा है होने दो, शिष्य ने कहा गजब करते हो आप, कोई हिंसा कर रहा है, रोक रहा हूँ तो मना कर रहे हो, किसी की जान बचा रहा हूँ तो मना कर रहे हो। 

Motivational story in Hindi : Moral stories 

गुरूजी ने कहा मैंने कहा था ना वो अपना फैसला सुनाता है उसे अपना फैसला सुनाने दो, तुम्हें याद है आज से 2 साल पहले यहीं से हम निकले थे।

यह जो सांप है, मछुआरा था, मछलियां पकड़ रहा था, वो मछलियां चींटियां बन चुकी है। मछुआरा मरने के बाद अगले जन्म में सांप बन चुका है। अपनी करनी का फल भोग रहा है, तुम उसे मत रोको और अगर रोकोगे।

इस कहानी की सीख :- Motivational story 

आपका कर्म जैसा होता है आपको फल भी वैसा ही मिलता है इसलिए हमेशा अच्छा काम किया करो ।

Story Credit :- RJ Kartik Sir

Also Read – Motivational story in hindi

• जिंदगी बदल देने वाली प्रेरणादायक कहानीClick here
• अपने मां-बाप को दुःख मत देनाClick here
• एक मैराथन धावक की कहानClick here
• लकड़हारा और कुल्हाड़ी की कहानीClick here
• 2 – प्रेरणादायक कहानियाँClick here
• एक मेंढक की प्रेरणादायक कहानीClick here
• दो मेंढक की कहानीClick here
• एक लालची किसान की कहानीClick here
• कमजोर जड़ों की प्रेरक कहानीClick here
• ये 4 कहानी जीवन बदल देगीClick here
• अंदाज़ा ना लगाएClick here
• नए साल की मोटिवेशनल स्टोरीClick here

आपको ये कहानी कैसी लगी हमे कमेन्ट मे जरूर बाताए ! ऐसे ही ओर प्रेरणादायक कहानी ( Motivational Story ) पढ़ने के लिए Hindi Story Life के साथ जुड़े रहे ! धन्यवाद !

Created by :- Hindi Story Life 
Home पर जाने के लिए :- Click here 

3 thoughts on “कर्म का फल जरूर मिलेगा – Motivational Story in Hindi”

Leave a comment