Hello दोस्तो इस पोस्ट में हम प्रेरणादायक कहानियां शेयर कर रहे हैं। जीवन में प्रेरक कहानियों का एक अलग ही महत्त्व है । प्रेरणादायक कहानियाँ जीवन को आसान बनाती है । Motivational Story in Hindi.
आज मैं आपको ” एक लड़का और पहाड़ की कहानी “ बता रहा हूँ जिसे पढ़ने के बाद आपकी ऊर्जा पहले से काफी बड़ जाएगी , तो चलिए बिना आपका समय गवाये इस प्रेरणादायक कहानी ( Motivational Story ) को शुरू करते है !
” एक लड़का और पहाड़ की कहानी “
Motivational Story in hindi – एक बार की बात है एक जवान लड़का पहाड़ के सामने में एक छोटे से गाँव में रहता था। पहाड़ इतना ऊँचा था कि मानो आसमान छू रहा हो। लड़का हमेशा पहाड़ पर चढ़ने का सपना देखता था, लेकिन उसे ऊंचाई से डर लगता था।
एक दिन, लड़के ने अपने डर का सामना करने का फैसला किया। वह धीरे-धीरे और सावधानी से पहाड़ पर चढ़ने लगा। जैसे-जैसे वह ऊपर चढ़ता गया, लड़का और अधिक भयभीत होता गया।
वह महसूस कर सकता था कि उसका दिल उसकी छाती में धड़क रहा है, और उसके हाथ काँप रहे है । लेकिन लड़का चलता रहा, वह जानता था कि अगर उसे पहाड़ की चोटी पर पहुंचना है तो उसे अपने डर का सामना करना होगा।
Motivational Story in hindi
आख़िरकार, लड़का पहाड़ की चोटी पर पहुँच गया। वह बहुत थका हुआ था, लेकिन वह खुशी से भी भरा हुआ था। उसने अपने डर का सामना किया और उस पर विजय प्राप्त की ।
लड़के ने पहाड़ की चोटी से बाहर का दृश्य देखा । वह हर दिशा में मीलों तक देख सकता था। उसे शांति और सिद्धि की अनुभूति हुई, और बहुत ही खुश हुआ । वह इतना खुश था की मानो आसमान छू लिया हो ।
लड़का जानता था कि वह उस दिन को कभी नहीं भूलेगा जिस दिन वह पहाड़ पर चढ़ा था। यह वह दिन था जब उसे पता चला कि वह जितना उसने सोचा था उससे कहीं अधिक मजबूत है। और वह जो सोच सकता है वह सबकुछ कर सकता है, बस खुद पर विश्वास होना चाहिए ।
इस कहानी की सीख :-
आप जितना सोचते हैं उससे अधिक मजबूत हैं। यदि आप अपने डर का सामना करते हैं, तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं, और कभी हार न मानने की आदत ही आपको बड़ी जीत दिलाती है । बस खुद पर विश्वास रखिए आर जो चाहते है वो कर सकते है ।
Read Also :-
- एक टूटे पंख वाले पक्षी !
- एक गरीब लड़के की कहानी !
- जीवन बदल देने वाली कहानी !
- कुछ अनमोल विचार इन हिंदी !
- ये कहानियाँ आपको सफल बना सकती है
- 100+ मोटिवेशनल कोट्स
- Most Powerful Motivation Quotes
- एक लड़के की प्रेरणादायक कहानी
- जिंदगी बदल देने वाले प्रेरक विचार
- जिन्दगी बदल देने वाले मोटिवेशनल कोट्स
- एक मोर प्रेरणादायक कहानी !
- कुछ अनमोल विचार इन हिंदी !
- हिम्मत देने वाले मोटिवेशनल कोट्स !
- दो पंक्षीयो की कहानी !
- एक छोटा इंजन और बड़े इंजन की कहानी !
- एक गरीब किसान की कहानी !
- एक लड़के और पत्थर की कहानी !
- एक इंसान की प्रेरणादायक कहानी !
- एक मैराथन धावक की कहानी !
- एक मेंढक की कहानी !
- 2 Short Motivational Story
- एक लकड़हारा और कुल्हाड़ी की कहानी !
- दो मेंढक की कहानी !
उम्मीद करता हूँ आपको इस कहानी से जरूर कुछ सीखने को मिला होगा, अगर आप ऐसे ही “प्रेरणादायक कहानी” पढ़ना पंसद करते है,
तो आप हमारे साथ जुड़ सकते है, क्योकि हम ऐसे ही “प्रेरणादायक कहानी” आपलोगो के साथ शेयर करते रहते है !
आपको ये Motivational Story कैसी लगी ? आप हमे comments के द्वारा अवश्य बतायें ! ये कहानी पसंद आने पर Like और Share करें , ऐसी ही और प्रेरणादायक कहानी पढ़ने के लिए हमारे Hindi Story Life के साथ जुड़े रहे !! धन्यवाद !