प्रभु श्रीराम और हनुमानजी की कहानी | Ram and hanuman story in hindi | Best Moral story in 2024

Motivational story

प्रभु श्रीराम और हनुमानजी की कहानी

किसी ने बड़े कमाल की बात कही है की आस्था की असली परीक्षा तब होती है जब हम प्रभु से मांगे और हमे ना मिले लेकिन तब भी हमारे हृदय से प्रभु के लिए धन्यवाद निकले ! 

नमस्ते दोस्तों मैं हूँ PK Kumar

Ram and hanuman story in hindi – एक बड़ा छोटा सा प्रसंग है प्रभु श्रीरामजी का, प्रभु श्रीराम का दरबार लगा हुआ था, हनुमानजी भक्ति में सेवा में इतने व्यस्त थे कि उन्हें ध्यान नहीं रहा कि प्रभु ज्ञानी जो गुरूजी हैं 

वशिष्ठ जी वो दरबार में पधारे उन्होंने सम्मान नहीं किया गुरु वशिष्ठ जी का और इस बात से गुरु वशिष्ठ क्रोधित हो गए उप प्रभु श्रीराम के पास गए और जा करके कहने लगे ।

कि राम आप को दंड देना होगा जिसने मेरा अपमान किया है, राम जी कहने लगे कि बताइए किस को दंड देना होगा गुरु वशिष्ठजी ने कहा 

कि अगर मैं नाम बता दूंगा तो तुम उसे दंड नहीं दोगे तुम स्वयं को दंड दे लोगे, राम जी ने कहा नहीं आप बताइए। गुरुजी ने क्रोध में उन्होंने कहा 

कि राम तुम्हें उन्हें अमोघ बाण से ही दंड देना होगा जिससे अपराधी के बारे में बात हो रही है राम जी ने कहा आप बताइए ना कौन हैं अपराधी ।

Ram and hanuman story in hindi for all

जब गुरु वशिष्ठ जी को लगा की अब तो रामजी तैयार हो गए दंड देने के लिए तो उन्होंने कहा कि उस अपराधी का नाम हनुमान है जिसने मेरा सम्मान नहीं किया ।

प्रभु श्रीराम ने गुरु जी को कह दिया था गुरूजी की आज्ञा थी तो उन्होंने माना उन्होंने कहा कि ठीक कल संध्या ‘सरयू के तट’ पर हनुमान को मैं अमोघ बाण से दंड दूंगा ।

अमोघ बाण जो कि सबसे शक्तिशाली है, हनुमान जी ने जब ये सुना तो बहुत चिंतित हुए अपने घर गए माता अंजनि ने देखा कि जो पुत्र है वह बहुत चिंता में हैं ।

Ram and hanuman story in hindi 2024

तो पूछा हनुमान जी ने बताया कि माँ मुझे वैसे तो ब्रह्मांड में कोई हरा नहीं सकता मार नहीं सकता लेकिन प्रभु श्रीराम अपने बाण से मुझे दंड देने जा रहे ।

अब सब समाप्त होने वाला है माता अंजनि ने जब सुना कि पवनपुत्र जो है वो चिंता में हैं पवनसुत हनुमान अतुलितबलधामं जिनका जो बल है वो जिसकी तुलना नहीं की जा सकती है ।

तो माता अंजनि ने उन्हें याद दिलाया कि बेटा याद करो मुझे भगवान शिवजी ने एक मंत्र दिया जो मैंने तुम्हें जन्म के समय गुट्टी में पिलाया जिंस मंत्र के बल पर तुम्हारा प्रताप पूरा विश्व जानता है उस मंत्र का नाम है ” राम “ ।

तुम जाओ सरयू तट पर और अभी से राम राम जपना शुरू कर दो हनुमान जी ने कहा जो आगया माता और जा करके सरयू किनारे राम राम मंत्र का जाप करने लगे ।

Ram and hanuman story in hindi for students

अगली संख्या में प्रभु अपने दरबार के साथ में वहाँ पधारे और अमोघ बाण से जैसे की बात हुई थी गुरूजी का आदेश था वो आज्ञा मानने के लिए अमोघ बाण चलाया ।

लेकिन हनुमान जी पर उसका कोई असर नहीं हुआ गुरु वशिष्ठ जी को लगा कि शायद राम जी जो है वो दंड सही से दे नहीं रहे हैं उन्होंने कहा आप क्या कर रहे हैं , 

आप की शक्ति जो है इस्तेमाल में नहीं आ पा रही है, प्रयोग नहीं हो पा रही हैं, उसका असर नहीं दिख रहा, तो राम जी ने कहा कि हनुमानजी एक मंत्र का जाप कर रहे हैं और उसी की वजह से अमोघ बाण भी असर नहीं दिखा रहा ।

गुरु वशिष्ठजी ने पूछा मंत्र क्या है तो राम जी ने कहा वह राम राम जप रहे है, गुरु वशिष्ठजी ने प्रणाम किया और कहा कि दरबार छोड़कर नगर छोड़कर आश्रम में जा रहा हूँ मैं भी राम राम ही जप  करूँगा । 

इस कहानी की सीख :- Ram and hanuman story in hindi

यह कहानी हमे सिखाती है की समस्या चाहे कितना बड़ा हो लेकिन जो उपरवाले की सरण में हो तो उसे कुछ नहीं होगा। 

Watching this video – Ram and hanuman story in hindi

Also Read – Motivational story in hindi

• एक टूटे पंखो वाली पक्षीClick here
• एक तितली की कहानीClick here
• पैसा सब कुछ नहीं होताClick here
• अभ्यास का महत्त्वClick here
• जिंदगी बदल देने वाली कहानीClick here
• अपने मां-बाप को दुःख मत देनाClick here
• एक मैराथन धावक की कहानClick here

आपको ये कहानी कैसी लगी हमे कमेन्ट मे जरूर बाताए ! ऐसे ही ओर प्रेरणादायक कहानी ( Motivational Story ) पढ़ने के लिए Hindi Story Life के साथ जुड़े रहे ! धन्यवाद !

Created by :- Hindi Story Life 
Home पर जाने के लिए :- Click here 

1 thought on “प्रभु श्रीराम और हनुमानजी की कहानी | Ram and hanuman story in hindi | Best Moral story in 2024”

Leave a comment