रुला देने वाली एक कहानी – Motivational Story in Hindi 2024

Rula Dene Vaalee Kk Kahaanee

रुला देने वाली एक कहानी

Rula Dene Vaalee Kk Kahaanee :- किसी ने बड़े कमाल की बात कही है कि दूसरों की मदद करने का समय आज की दुनिया में किसी के पास नहीं है, लेकिन दूसरे के काम में बांधा डालने का समय आज की दुनिया में सबके पास हैं। 

नमस्ते दोस्तों मैं हूँ‌ PK Kumar एक बड़ी छोटी सी कहानी मुझे याद आती है एक भाई साहब की, जो सब्जी मंडी गए थे फल खरीदने के लिए और फल वाले की दुकान पर गए तो जा करके उन्होंने भाव पूछा कि केला का क्या भाव है और ऐप्पल का क्या भाव चल रहा है 

तो दुकानदार ने, फलवाले ने कहां भाई साहब केले तो ₹40 दर्जन है और सेब का भाव चल रहा है, ₹120 किलो उसने जैसे ही बोला तो ये बोलने लगा, की बहुत महंगा लगा रहे हो, थोड़ा ठीक – ठाक करके लगाओ।

Motivational story in Hindi : rula dene vaalee ek kahaanee

हम सब मे मोलभाव की आदत तो होती ही है वो सब चल रहा था। तभी वहाँ पर एक महिला आती है। फट्टे से पुराने से कपड़े पहने हुए थे। 

और जब वो आती है और भाव पूछते हैं कि केले किस भाव दिए, ऐप्पल किस भाव दिया, सेब का क्या भाव चल रहा है? तो दुकानदार जो था वो अचानक से प्राइस चेंज कर देता है। 

वो फल वाला कहता है कि मैडम। जो केले का भाव है वो तो चल रहा है। ₹5 दर्जन और सेव जो है ₹25 किलो है, आप ले जाइए। 

तो जैसे ही यह बात पहले आये हुए भाई साहब सुनते हैं, उनको बहुत गुस्सा आता है। मन में गालियां देने लगते हैं। कैसा बदतमीज़ दुकानदार है अभी पुलिस को बुलाता हूं, 

Rula dene vaalee ek kahaanee : Motivational Kahani 

आप बताओ और किस किस तरह की धोखाधड़ी कर रहा है, ये वो है महिला आई तो उसने दाम कम कर दिए। बहुत कुछ उनके दिमाग में उल्टा पुल्टा चलने लगा। इधर ये जो महिलाएं आईं हुई थी, 

उन्होंने कहा कि ठीक है भाई साहब, आप हमें दो दर्जन केले दो, एक किलो सेब दे दो, फल वाले ने फटाफट से तौल दिया। फल जो था और दे दिया और वो महिला वहाँ से जब जाने लगी तो बड़ी खुश थी। 

ऊपर वाले को धन्यवाद कर रही थी। प्रभु आपकी कृपा से आज बच्चे फल खा लेंगे। जैसे ही वहाँ से थोड़ी सी दूर गई। ये जो पहले से आये हुए है, भाई साहब थे, ये गुस्से में बड़बड़ाने लग गए की बत्तमीज़ हो तुम, अभी पुलिस को बुलाता हूँ ,

Rula dene vaalee ek kahaanee : Hindi Story 

ये है वो है समझ क्या रखा है तुमने महिला अभी तो तुमने दाम कम कर दिया और इतने कम कर दिए ₹40 दर्जन के लिए मुझे बता रहे हो, उनको बता रहे हो ₹5 दर्जन मुझे कर ₹120 किलो है एप्पल चल रहा है उनको कह रहा हूँ ₹25 किलो, 

ये कैसा डिफरेन्स है? मुझे तो समझ में नहीं आ रहा है। बहुत गुस्से में थे। फलवाले ने कहा, भाई साहब मैं हाथ जोड़कर कहता हूँ आप मेरी बात तो सुनो, पूरी बात तो सुन लो, पूरी बात तो सुनो

बता क्या कहना चाह रहे हो? फल वाले ने कहा जो महिला अभी आके गयी ना? उनके पति को मैं जानता हूँ। कुछ समय पहले उनका रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया, उनकी जान चली गई। 

rula dene vaalee ek kahaanee | Motivational story in Hindi 2024

उनके घर में दो छोटे छोटे बच्चे। मैंने कई बार प्रयास किया कि इनकी मदद कर दूँ। यहाँ आप सब्जी मंडी में बहुत लोग जानते हैं या पास में ही रहती है। बहुत लोगों ने कोशिश की, इनको थोड़ा पैसा दे दें,

इनके बच्चों की शिक्षा का खर्चा उठा ले, लेकिन ये तैयार नहीं है। बहुत खुद्दार लोगों के घरों में जाकर के। साफ सफाई का काम करती है झूठे बर्तन जो है झूठे बर्तन मांजती हैं, सफाई करती है सब करती। 

और अपनी खुद्दारी से जीवन जीते। तो मुझे जब लगा कि कोई और तरीका ही नहीं है इनकी मदद करने का तो मैंने सोचा है कभी अगर मेरी दुकान पर फल खरीदने आएंगी तो सस्ते दाम में बेचूंगा भोली भाली है ,

ये सोचती है की यही भाव चल रहा है और मैं बस इनकी मदद करके खुश हो जाता हूँ। वो जो गुस्से में थे, पहले से है भाई साहब, उनका गुस्सा बहुत शांत हो गया। और यह? जो फल वाला था यह कहने लगा की आप आखरी बात सुनिए, 

Moral stories in Hindi 2024 

बहुत दिनों में कभी कभी आती है 20 – 25 दिन में एक बार। लेकिन याद रखता हूँ कि जब भी आती है मेरी दुकान पर बिक्री बहुत बढ़ जाती है। 

जिस दिन यह आती है ऐसा लगता है कि ऊपर वाले ने बहुत कृपा कर दी। भाई साहब मैं तो अपनी तरफ से थोड़ा सा बस मदद करने का भाव रखता हूँ, ऊपर वाला पता नहीं किस भाव से मेरी ये जो छोटी सी झोपड़ी है इसमें बहुत खुशीयों से भर देता है।

इस कहानी की सीख :- Motivational story 

किसी भी बात को ठीक से जाने बिना किसी को भी ग़लत मत समझो क्योंकि किसी भी बात के पीछे न जाने कितने कारण होते हैं, छोटी ही सही लेकिन मदद जरूर करना, देखना कितना खुशी मिलेगी ।

Also Read – Motivational story in hindi

• एक गरीब किसान की कहानीClick here
• एक गरीब किसान की कहानीClick here
• 3 प्रेरणादायक कहानीClick here
• एक लड़के और पत्थर की कहानी Click here
•  ये कहानी हर मुश्किल से लड़ने मे मदद करेगीClick here
• एक गरीब की कहानीClick here
• एक टूटे पंखो वाली पक्षीClick here
• एक तितली की कहानीClick here
• जिंदगी बदल देने वाली प्रेरणादायक कहानीClick here
• अपने मां-बाप को दुःख मत देनाClick here
• एक मैराथन धावक की कहानClick here
• लकड़हारा और कुल्हाड़ी की कहानीClick here
• 2 – प्रेरणादायक कहानियाँClick here
• एक मेंढक की प्रेरणादायक कहानीClick here
• दो मेंढक की कहानीClick here
• एक लालची किसान की कहानीClick here
• कमजोर जड़ों की प्रेरक कहानीClick here
• ये 4 कहानी जीवन बदल देगीClick here
• अंदाज़ा ना लगाएClick here
• नए साल की मोटिवेशनल स्टोरीClick here
• कर्म का फल जरूर मिलेगाClick here

आपको ये कहानी कैसी लगी हमे कमेन्ट मे जरूर बाताए ! ऐसे ही ओर प्रेरणादायक कहानी ( Motivational Story ) पढ़ने के लिए Hindi Story Life के साथ जुड़े रहे ! धन्यवाद !

Created by :- Hindi Story Life 
Home पर जाने के लिए :- Click here