Motivational Story in hindi – अगर आप अपने मां-बाप से सच्चा प्यार करते हो ना तो इस 2 मिनट की कहानी को पूरा जरूर पढना और अगर अंदर से एक आवाज आई तो यह कहानी अपने उन कमी ने दोस्तों को जरूर शेर कर देना
मां-बाप को दुःख मत दो
Motivational Story in hindi – जो ज़िद करते हैं खुद से अपनी सफलता के लिए नहीं अपने मां-बाप से अपने शोक पूरे करने के लिए एक लड़के ने अपने पिता से कहा पापा मुझे नया मोबाइल चाहिए पिता ने कहा बेटा अभी कुछ वक्त रुक जा फिर तुझे एक नया मोबाइल दिल दूंगा ।
बेटे ने कहा आपके पास मेरे लिए कभी पैसे नहीं होते हैं मेरे सब दोस्त अच्छे रहते हैं किसी के पास कोई कमी नहीं है केवल मेरे पास ही हर चीज की कमी होती है अब आप बच्चे पैदा करना बेहद आसन है लेकिन उन्हें पालना बेहद मुश्किल जब आप मेरी जरूरत पुरी कर ही नहीं सकते।
Motivational Story in hindi | Inspirational story in hindi
तो क्या मतलब इस घर में रुकने का मैं घर छोड़कर जा रहा हूं बेटा रुक जा मेरी बात तो सुन हम तुझे दिल देंगे माता और पिता ने बेटे को रोकने और समझने की काफी कोशिश की लेकिन वो नहीं रुक गुस्से में उसने बैग पैक किया और घर से निकाल पड़ा ।
लेकिन घर से निकलते वक्त गलती से उसने अपने पिता की डायरी अपने बैग में दाल ली पिता की आदत थी की वह हमेशा डायरी लिखा करते थे और उनकी डायरी को छुने की परमिशन किसी को भी नहीं थी लड़का घर से काफी दूर आ गया और थक कर बैठ गया ।
जब उसने वो डायरी देखा तो उसने सोचा आखिर मिल ही गया खजाना आज पता चल जाएगा की मेरे पिताजी ने कहां-कहां दौलत छुपा राखी है और उन्हें किन-किन लोगों से पैसे लेने हैं और सरा का सरा लेखा- झुका आज मुझे मिल जाएगा ।
Life Changing Motivational Story | Motivational Story in hindi
बेटे को लगा इस डायरी में पिताजी की सारी लेन-देन का हिसाब होगा जैसे ही लड़के ने उस डायरी को पढ़ना शुरू किया उसकी आंखों से आंसू बहाने लगे डायरी की शुरुआती पन्नों में बेटे को जो बाइक दिलाई थी उसका हिसाब लिखा था जिसकी EMI पिताजी अभी तक चुका रहे थे ,
दूसरे पन्नों में उसके कॉलेज की फीस और एडमिशन का कर्ज लिखा था की इन इन लोगों को इतने पैसे वापस देने हैं और सबसे आखिरी पन्ने पर लिखा था की बेटे को अब मोबाइल दिलाना है उसके लिए मुझे कौन-कौन उधार दे सकता है उन सभी लोगों के नाम लिखे हुए थे
बेटे ने जैसे ही सब पढ़ा वो पागलों की तरह रोने लगा और रोते-रोते दोड़ता भगता घर आया जैसे ही उसने घर आकर देखा तो उसके माता-पिता एक कोने में बैठकर रो रहे थे बेटा अपने पिता के पैरों में गिरकर रोने लगा की पिताजी मुझे माफ कर दो पिता ने कहा बेटा तू मत रो तुझे मोबाइल मिल जाएगा ,
Motivational Story in hindi | Life Changing Motivational Story
बेटे ने कहा पिताजी मुझे आपसे कुछ नहीं चाहिए मुझे पता चल चुका है आप इस डायरी में हम लोगों से क्या छुपाते थे मैं अब आपको कोई कम नहीं करने दूंगा मैं मेहनत करके सब कुछ ठीक करूंगा ये सुनकर पिताजी ने बेटे को गले से लगा लिया
दोस्तों मां-बाप अपना पूरा जीवन अपनी पुरी खुशी अपने बच्चों के लिए कुर्बान कर देते हैं लेकिन कुछ बच्चों को लगता है की मां-बाप ने उनके लिए कुछ नहीं किया वह कभी आपको अपनी समस्या नहीं बताते भले ही वह कितनी ही बड़ी समस्या से गुर्जर रहे हो रिश्तेदार भी उन्हें निचाँ दिखाते होंगे
तो भी वो सह लेते होंगे लोग भी ताने मारते होंगे तो भी वो सह लेते होंगे लेकिन आपसे अपनी समस्या कभी शेयर नहीं करते क्योंकि वो आपको कभी दुखी नहीं देखना चाहते है ।अब आपका फर्ज बनता है अपने मां-बाप को अच्छी तरह रखना और उन्हें सुख देना ताकि वो भी अपने जीवन का बचा हुआ समय सुख में गुर्जर सके
Motivational Story in hindi 2023
यदि आप अभी भी नींद में सोए हो तो आप जग जाइए और अपने शौक पूरे करने पर नहीं अपना करियर बनाने पर ध्यान दीजिए क्योंकि अगर आप अपने मां-बाप के रहते कुछ नहीं कर पाए तो बाद में आप सोने का महल भी बना लोगे ना उसमें भी आपको नींद नहीं आएगी
अपने जीवन में कुछ बेहतर कर लीजिए ताकि आपके माता-पिता को उम्र होने के बाद भी कामना करना पड़े । अगर कहानी अच्छी लगी तो इसे सभी के साथ शेर कीजिए और अगर अभी तक लाइक नही कीए है तो जरूर कीजिए ! धन्यवाद
Read Also :- Motivational Story
• एक लड़के की प्रेरणादायक कहानी | Click here |
• ये कहानियाँ आपको सफल बना सकती है | Click here |
• एक कुत्ता की कहानी | Click here |
• एक कछुआ की कहानी | Click here |
• सफलता की कहानी | Click here |
• एक गरीब की कहानी | Click here |
• दो पक्षी की कहानी | Click here |
• एक छोटा इंजन और बड़े इंजन | Click here |
• एक गरीब किसान की कहानी | Click here |
• एक गरीब किसान की कहानी | Click here |
• 3 प्रेरणादायक कहानी | Click here |
• एक लड़के और पत्थर की कहानी | Click here |
• ये कहानी हर मुश्किल से लड़ने मे मदद करेगी | Click here |
• एक गरीब की कहानी | Click here |
• एक टूटे पंखो वाली पक्षी | Click here |
• एक तितली की कहानी | Click here |
• जिंदगी बदल देने वाली प्रेरणादायक कहानी | Click here |
आपको ये कहानी कैसी लगी हमे कमेन्ट मे जरूर बाताए ! ऐसे ही ओर प्रेरणादायक कहानी ( Motivational Story ) पढ़ने के लिए Hindi Story Life के साथ जुड़े रहे ! धन्यवाद !
Created by :- Hindi Story Life |
Home पर जाने के लिए :- Click here |
Nice..me bhi blogging karta hoon….mere kuch story blog hai… http://WWW.motivationdad.com meri site ka naam hai