नए साल की सबसे अच्छी मोटिवेशनल स्टोरी – Motivational story in hindi

Naye Sal ki sabse acchi motivational kahani

Naye Sal ki sabse acchi motivational kahani :- किसी ने बड़े कमाल की बात कही है की कभी खुशियाँ आए ज़िंदगी में तो खा लेना मिठाई समझकर और कभी गम आज आए ज़िंदगी में तो चख लेना दवाई समझकर नमस्ते दोस्तों में हो PK Kumar एक बड़ी छोटी सी कहानी है।

एक सूपरवाइजर एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाने के काम में लगा हुआ था और रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पर पहुंचा तो उसके पास में उसके एक दोस्त का कॉल आया कि भाई मिलना है। 

सुपरवाइजर को मालूम था कि यहाँ से नौकरी छोड़ कर जा नहीं सकते है तो उसने दोस्त का भाई तुम साइड पर ही आजाओ तो आठवें माले पर सुपरवाइजर खड़ा हुआ था। उसने वहाँ बुला लिया। अपने दोस्त को दोनों की बातचीत चलने लगी।

Motivational kahani in hindi : Naye Sal ki sabse acchi motivational kahani

और बातचीत में धीरे धीरे जो टॉपिक था वो स्प्रिचुअलिटी की तरफ आ गया। अध्यात्म की बात होने लगी।

तो उस दोस्त ने कहा कि देखो भाई दुनिया में लोग जो है ना, आजकल खुशी में भी याद करने लगे हैं। सिर्फ गम में ही याद नहीं करते, ऊपर वाले की खुशी में भी याद करते, सुपर एजेंट का नहीं, ऐसा नहीं है। 

बहुत कम लोग हैं जो खुशी में याद करते हैं, वरना पूरी दुनिया सिर्फ दुख में ऊपर वाले को याद करती।

Motivational story in Hindi : Naye Sal ki sabse acchi motivational kahani

तो सुपरवाइजर का दोस्त मानने को तैयार नहीं है। दोनों के बीच में डिबेट हो गयी।

सुपरवाइजर ने कहा मैं तुम अभी 2 मिनट में सब समझा दूंगा, तुम बस मेरे साथ देखते रहो, देखते रहो मैं क्या कर रहा हूँ।

तो सुपरवाइजर ने अपने वॉलेट में से ₹10 का नोट निकाला और नीचे एक मजदूर काम कर रहा था, उसकी तरफ फेंक दिया।

कमा लिया कि नोट जा करके ठीक वही गिरा जाऊं। मजदूर काम कर रहा था।

मजदूर ने देखा कि ₹10 का नोट आया, तुरंत उठा करके उसने अपने पास रख लिया।

Moral stories in Hindi : Short motivational kahani 

उसने इधर उधर भी नहीं देखा, चुपचाप रखें और अपना काम करने लगे। 10 – 15 मिनट बाद इसने कहा, देखो मैं फिर से कमाल करता हूँ, फिर से इसने अब की बार ₹100 का नोट गिराया। ₹100 का नोट जा करके ठीक वही गिरा जहाँ मजदूर काम कर रहा था। 

मजदूर ने उस नोट को उठाया, आपने पास रख लिया और अब की बार वहाँ से निकल लिया कि कहीं किसी को शक ना हो। ये 10 – 15 मिनट बाद फिर से हम उसी जगह पर आकर काम करने लगा। 

सुपरवाइजर ने कहा देखो तुम अभी तक उसने ऊपर नहीं देखा है। अभी तक उसने कोई थैंक यू नहीं बोला। ये भी नहीं सोचा कि कौन ये नोट मुझ तक पहुँच जाता

अबकी बार सुपरवाइजर ने ₹500 का नोट नीचे गिरा दिया।

उस मजदूर ने वो जो ₹500 का नोट था, फटाफट से उठाया। बहुत खुश हुआ कि वाह क्या बात है, जैसे लॉटरी लग गयी उसको भी अपनी जेब में रख लिया और फिर वहाँ से निकल लिया की कोई शक नहीं कर।

Naye Sal ki sabse acchi motivational kahani

10 – 15 मिनट बाद फिर आकर के वही काम करने लगा। इस उम्मीद में की शायद और जो है नोट आएँगे। सुपरवाइजर ने कहा अब देखो मैं क्या करता हूँ, अब देखना है तुरंत ऊपर पलट करके देखेगा।

सुपरवाइजर ने वही एक छोटा सा पत्थर का टुकड़ा पड़ा था, उसको उठाया।

और मजदूर की तरफ फेंका। वो टुकड़ा जाकर के मजदूर के कंधे पर लगा और मजदूर ने तुरंत ऊपर की तरफ देखा। चिल्लाते हुए कौन है, कौन पत्थर फेंक रहा?

तो देखा ऊपर सुपरवाइजर करने के लिए सर क्या हुआ?

दोनों की बातचीत चालू हो गई। इतनी देर से तो देख भी नहीं रहा था।

बातचीत खत्म करके सुपरवाइजर ने कहा अपने दोस्तों की देखा?

खुशियाँ जाती रही तो मजदूर ने ऊपर नहीं देखा, लेकिन थोड़ा सा थोड़ा सा गम किया पहुँच गया, तुरंत ऊपर देखने लगा।

इस कहानी की सीख :- Motivational story 

यह कहानी सुपरवाइजर मजदूर की नहीं है। ये आपकी हमारी है। ऊपर वाला हमारी तरफ छोटी छोटी खुशियां भेजता रहता है। छोटे छोटे तोहफे हमें देता रहता है, लेकिन हम थैंक यू कहना भूल जाते हैं। हमें लगता है कि इसमें कौन सी बड़ी बात है लेकिन जीस दिन वो छोटा सा पत्थर आकर के हमारे कंधे पर लगता है छोटा सा गम आता है तुरंत हम पलट जाते हैं और कहते हैं अब आप ही हो बचा लो।

Story Credit : – RJ Kartik Sir

Also Read – Motivational story in hindi

• एक लड़के की प्रेरणादायक कहानीClick here
• ये कहानियाँ आपको सफल बना सकती हैClick here
• एक कुत्ता की कहानीClick here
• एक कछुआ की कहानीClick here
• सफलता की कहानीClick here
• एक गरीब की कहानीClick here
• दो पक्षी की कहानीClick here
• एक छोटा इंजन और बड़े इंजनClick here
• एक गरीब किसान की कहानीClick here
• एक गरीब किसान की कहानीClick here
• 3 प्रेरणादायक कहानीClick here
• एक लड़के और पत्थर की कहानी Click here
•  ये कहानी हर मुश्किल से लड़ने मे मदद करेगीClick here
• एक गरीब की कहानीClick here
• एक टूटे पंखो वाली पक्षीClick here
• एक तितली की कहानीClick here
• जिंदगी बदल देने वाली प्रेरणादायक कहानीClick here
• अपने मां-बाप को दुःख मत देनाClick here
• एक मैराथन धावक की कहानClick here
• लकड़हारा और कुल्हाड़ी की कहानीClick here
• 2 – प्रेरणादायक कहानियाँClick here
• एक मेंढक की प्रेरणादायक कहानीClick here

आपको ये कहानी कैसी लगी हमे कमेन्ट मे जरूर बाताए ! ऐसे ही ओर प्रेरणादायक कहानी ( Motivational Story ) पढ़ने के लिए Hindi Story Life के साथ जुड़े रहे ! धन्यवाद !

Created by :- Hindi Story Life 
Home पर जाने के लिए :- Click here 

2 thoughts on “नए साल की सबसे अच्छी मोटिवेशनल स्टोरी – Motivational story in hindi”

Leave a comment