रामायण की एक छोटी सी कहानी – Motivational Story in Hindi 2024

Ramayan ki ek choti si kahani

रामायण की एक छोटी सी कहानी 

किसी ने बड़े कमाल की बात कही है कि मिट्टी के मटके की कीमत और परिवार की कीमत सिर्फ बनाने वाले को पता होती है तोड़ने वाले को नहीं !

नमस्ते दोस्तों मैं हूँ PK Kumar 

Ramayan ki ek choti si kahani – रामायण की एक छोटी सी कथा एक प्रसंग है जो बहुत कम लोगों ने सुना है जब प्रभु श्रीराम, माता सीता, भ्राता लक्ष्मण, वनवास में थे,

तो अयोध्या में दुख छाया हुआ था और एक देर रात्रि को जब माता कौशल्या अपने महल के कक्ष में विश्राम कर रहीं थीं तो उन्हें आवाज सुनाई दी, 

कि कोई ऊपर हैं उनके कक्ष के ऊपर महल की छत पर टहल रहा है एक दो बार उन्होंने ध्यान नहीं दिया लगा कि शायद ऐसी ही आवाज सुनाई दी होगी।

Short Motivational Story in Hindi : Ramayan ki ek choti si kahan

लेकिन जब वह ध्वनि लगातार आ रही थी तो माता कौशल्या ने देखने के लिए गयी, की ऊपर कौन टहल रहा है और वहाँ जाकरके जब देखा तो चौंक गई

वहाँ श्रुतकीर्ति जी टहल रही थी जो कि सबसे छोटे भाई शत्रुघ्नजी की पत्नी थी माता कौशल्या ने पूछा कि सब ठीक तो हैं परेशान तो नहीं हो

उन्होंने कहा नहीं कोई चिंता नहीं, माता कौशल्या ने पूछा यहाँ क्यों टहल रही हो ? श्रुतकीर्ति जी ने पहले तो बताया नहीं लेकिन फिर बोले की यहाँ नहीं बता सकती कक्ष में बताऊंगी यहाँ कोई सुन लेगा ।

जब कक्ष में आये तो श्रुतकीर्ति जी की आंखें नम हो गईं माता कौशल्या ने पूछा कि शत्रुघ्न कहा है श्रुतकीर्ति जी ने कहा कि उन्हें तो देखे हुए तेरह वर्ष बीत गए ।

माता कौशल्या कांप गई तुरंत सेवकों को बुलाया गया पालकी तैयार करवाई गई और स्वयं बैठ गई पालकी में देखने के लिए, नगर में घूमने के लिए, पता करने के लिए की शत्रुघ्न जी कहा है ।

Short Motivational Kahani in Hindi 2024

पूरे नगर को खोज लिया लेकिन मिले नहीं अंत में वो जो प्रवेश द्वार था अयोध्या का जिसके उस पार भरत जी रहते थे “ नंदीग्राम मै “

उस द्वार के इस तरफ अंदर की तरफ भीतर एक चट्टान रखी थी जहाँ एक युवक जो है उस चट्टान का सिरहाना बना करके लेटा हुआ था ।

अंधेरा छाया हुआ था दिख नहीं रहा था कौन है, लेकिन माता कौशल्या को लगा की यही है शत्रुघ्न, जब वहाँ पहुंचे तो देखा वाकई में वहाँ शत्रुघ्नजी उस चट्टान के सिरहाने लेटे हुए थे ।

माता कौशल्या ने उन्हें जगाया तो अचानक से वो बोले प्रणाम करके की माता आप यहाँ क्यों चली आयी किसी को भेज दिया होता मैं स्वयं आ जाता सब ठीक तो है महल में ।

Short story in hindi 2024 : Ramayan ki ek choti si kahan in hindi 

माता कौशला ने कहा सब ठीक है लेकिन तुम यहाँ क्या कर रहे शत्रुघ्न जी चरणों में प्रणाम करके आंखें नम करके बोले कि मेरे पिताजी स्वर्ग सिधार गए

बड़े भैया वनवास में हैं भाभी यानी की मेरी माता वनवास में हैं भ्राता लक्ष्मण वनवास में और यहाँ तक कि भ्राता भरत भी सब कुछ त्याग करके कुटिया बनाकर के नंदीग्राम में है ।

क्या विधाता ने सारा सुख सारा वैभव सारा धन ये संपत्ति ये साम्राज्य समृद्धि सब मेरे लिए छोड़ गए

क्या ये महल सिर्फ मुझे जो है यहाँ रहने के लिए भेजा गया है इस महल क्या ये महल सिर्फ मेरा है जब मेरे परिवार के सदस्य सब त्याग करके वन में है

Moral stories in hindi 2024 : Inspirational story in hindi 

तो मैं यह सुख कैसे भोग सकता हूँ मुझे महल में क्षण भी नींद नहीं आती वहाँ रुका नहीं जाता, माता में तो प्रति रात्रि हर रात्रि को यहाँ आता हूँ

यही चट्टान में अपने प्रभु की भक्ति करते हुए मुझे थोड़ी सी नींद आ जाती, मुझसे महल में रुका नहीं जाता, मुझे वो महल सुहाता नहीं है।

मैं बार बार विधाता को कहता हूँ कि मुझे वनवास क्यों नहीं मिल गया माता कौशल्या बहुत सारा आशीर्वाद देने लगी और कहने लगी की चलो चलते हैं महल में ।

Prernadayak kahani in hindi 2024 : Ramayan ki ek choti si kahan

शत्रुघ्नजी ने कहा माँ मुझे मेरा त्याग करने दीजिए‌ । छोटी सी कथा है रामायण की जो ये बताती है कि रामायण जो है

ये भोग की गाथा नहीं है, यह त्याग की गाथाएं हैं, एक दूसरे से सबकी प्रतियोगिता चल रही है त्याग के मामले में

परिवार को अगर संभालना है सहेजना है साथ रहना है तो कई बार त्याग करना पड़ता है, अपनी इच्छाओं को अपनी लालसा को,  तभी परिवार को आगे आप ले जा सकते हैं। धन्यवाद !

Watching this story :-

Also Read – Motivational story in hindi

•  ये कहानी हर मुश्किल से लड़ने मे मदद करेगीClick here
• एक गरीब की कहानीClick here
• एक टूटे पंखो वाली पक्षीClick here
• एक तितली की कहानीClick here
• जिंदगी बदल देने वाली प्रेरणादायक कहानीClick here
• अपने मां-बाप को दुःख मत देनाClick here
• एक मैराथन धावक की कहानClick here
• लकड़हारा और कुल्हाड़ी की कहानीClick here
• 2 – प्रेरणादायक कहानियाँClick here
• एक मेंढक की प्रेरणादायक कहानीClick here
• दो मेंढक की कहानीClick here
• एक लालची किसान की कहानीClick here
• कमजोर जड़ों की प्रेरक कहानीClick here
• ये 4 कहानी जीवन बदल देगीClick here
• अंदाज़ा ना लगाएClick here
• नए साल की मोटिवेशनल स्टोरीClick here
• कर्म का फल जरूर मिलेगाClick here
• रुला देने वाली एक कहानीClick here
• एक भिखारी की कहानीClick here
• एक बुढ़ि अम्मा की कहानीClick here

आपको ये कहानी कैसी लगी हमे कमेन्ट मे जरूर बाताए ! ऐसे ही ओर प्रेरणादायक कहानी ( Motivational Story ) पढ़ने के लिए Hindi Story Life के साथ जुड़े रहे ! धन्यवाद !

Created by :- Hindi Story Life 
Home पर जाने के लिए :- Click here 

Leave a comment